सांसद जीएस डामोर ने केशरिया ध्वज दिखाकर किया कृष्ण यात्रा को रवाना

0

रितेश गुप्ता, थांदला
जन्माष्टमी के पावन पर्व पर आज़ाद कृष्ण परिवार धर्मयात्रा स्थानीय हनुमान अष्ट मंदिर (बावड़ी) से नगर के प्रमुख मार्गों से होकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई । यात्रा में सेकड़ो भक्त व संत महात्मा शामिल हुए । गोरजप्रान्त संत समाज के महंत बालकदासजी महाराज के नेतृत्व व जीतू महाराज व मदनजी महाराज की उपस्थिति में रवाना हुई इस धर्मयात्रा को क्षेत्र के सांसद श्री गुमानसिंह डामर ने केशरिया ध्वज लहराकर बिदा किया । इस अवसर पर हनुमान अष्ट मंदिर के महंत दयरामदास जी महाराज, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष बंटी डामर, वरिष्ठ पत्रकार कुन्दन अरोड़ा, भाजपा नेता भूपेश सिंगाड, दिलीप कटारा, मोंटू उपाध्याय, पारस तलेरा, राकेश सोनी, राजु धानक सहित अनेक प्रमुख नागरिको ने धर्मयात्रा के नगर भ्रमण में शामिल होकर यात्रा को बिदाई दी। कृष्ण धर्मयात्रा पिपली चौराहा, आज़ाद चोक से जवाहर मार्ग से अस्पताल चौराहा होकर इमली गणेश मंदिर पहुचकर रवाना हुई । सम्पूर्ण मार्ग पर यात्रा का नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया ।
यात्रा संयोजक राजेश अहीर ने बताया कि यह धर्मयात्रा 12 वर्ष से सतत निकाली जा रही है तथा हर वर्ष देश के अलग अलग प्रदेशो के धार्मिक स्थलों का यात्रा से जुड़ने वाले कृष्ण भक्त धर्मलाभ लेते है । 3 दर्जन चारपहिया वाहनों के साथ इस वर्ष यह धर्मयात्रा घुश्मेश्वर ज्योर्तिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योर्तिर्लिंग, मल्लिकार्जुन ज्योर्तिर्लिंग, कन्याकुमारी, धनुषकोठी, तिरुपति बालाजी, रामेश्वर का भृमण कर यात्रा में शामिल भक्तगण जलाभिषेक करेंगे व रास्ते के अन्य धार्मिक स्थलों का दर्शन लाभ प्राप्त करेंगे । 300 श्रद्धालु भक्तो की इस यात्रा व्यवस्था में प्रमुख रूप से राजेश गांधी, कालू परमार, बछु डामर, खुमान खपेड, दिलीप खपेड, लोकेंद्र कहार, रायसिंह डामर, संजीव परिहार, गौरव यादव, रोहित प्रजापत सहित अन्य साथी संपूण रास्ते मे धर्मयात्रा की व्यवस्था की देखरेख का जिम्मेदारी निर्वहन करेंगे । यात्रा 12 दिन में पूर्ण होकर वापस मेघनगर में समापन होगा ।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.