मैं 1992 से घर में मिट्टी के गणेश जी विराजित कर रहा हूं : सांसद गुमान सिंह डामोर

0

रितेश गुप्ता, थांदला
थांदला नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए सांसद गुमान सिंह डामोर ने पर्यावरण संरक्षण हेतु नगर में आयोजित होने वाले मिट्टी के गणेश जी बनाना प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा कि वह 1992 से अपने घर में मिट्टी के गणेश जी विराजित कर रहे हैं। उन्हंने प्लास्टर ऑफ पेरिस से बने गणेश जी को घरों में विराजित नहीं करने हेतु संदेश आमजन को दिए। उन्होंने कहा पर्यावरण संरक्षण हेतु होने वाले किसी भी आयोजन में वे बिल्कुल सम्मिलित होंगे। इसलिए वे नगर विकास समिति द्वारा होने वाले मिट्टी के गणेशजी बनाओ प्रतियोगिता के 1 सितंबर के आयोजन में सम्मिलित होने हेतु निमंत्रण को स्वीकार कर रहे हैं। गणेश मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में नगर विकास समिति के सदस्यों ने सांसद डामोर को 1 सितंबर को होने वाले आयोजन हेतु न्योता दिया। स्थानीय गणेश मंदिर में थांदला नगर वासियों ने सांसद गुमान सिंह डामोर का स्वागत व आतिशबाजी की गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए ऋषि भट्ट ने बताया कि नगर वासियों ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने में सांसद गुमान सिंह डामोर की भी भूमिका को अहम बताते हुए उनके स्वागत व सम्मान हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। गणेश मंदिर आगमन पर सांसद द्वारा सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण को झूला झुलाया गया। श्री गणेश का पूजन किया गया। तत्पश्चात उपस्थित जनों द्वारा सांसद गुमान सिंह डामोर का सम्मान किया गया। डामोर ने आयोजन को संबोधित करते हुए अनुच्छेद 370 को हटाने में किस तरह की रणनीति का उपयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किया गया उसका बखान उपस्थित जनों के सामने किया। अनुच्छेद 370 के हटने से होने वाले फायदों का भी बखान किया। अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम शर्मा, नीरज भट्ट, पार्षद गोलू उपाध्याय, किशोर आचार्य, विपुल आचार्य, विनी आचार्य, मनोज उपाध्याय, पारस मेहता, श्रीमंत अरोड़ा, कमलकांत वैध एकता जैन, भुरु चौहान, राजू धानक, दिनेश नागर, दिनकर वाजपेयी, तुषार भट्ट सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.