कमलनाथ सरकार किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील और तत्पर एक-एक किसान का होगा कर्जा माफ : शोभा ओझा

0

पियुष चंदेल, अलीराजपुर
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने आज जारी अपने बयान में बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही किसानों की कर्ज माफी से संबंधित वह खबर. पूरी तरह से निराधार और भ्रामक है कि सरकार दो लाख रुपये के ऊपर के कर्जदार किसानों की कर्जमाफी नहीं करेगी। ओझा ने कहा कि प्रदेश के अन्नदाताओं के प्रति संवेदनशील कमलनाथ सरकार अपने वचन के अनुसार एक-एक किसान की कर्जमाफी के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। अपने बयान में उपरोक्त जानकारी देते हुए ओझा ने आगे बताया कि कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के पहले, अपने वचन-पत्र में यह वचन दिया था कि वह प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बादए सभी किसानों के दो लाख रुपए तक के कर्जों को माफ करेगी। कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपना वचन निभाते हुए अपने शपथ ग्रहण के दो घंटे के भीतर ही कर्ज माफी की फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए।यह किसानों के प्रति कांग्रेस की संवेदनशीलता का एक अनुकरणीय उदाहरण था। आज जब खाली खजाने के बाद भी सरकार चरणबद्ध तरीके से किसानों की कर्जमाफी की प्रक्रिया में पूरी मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है, तब ऐसी खबर को पूरी तरह से आधारहीन और भ्रामक ही कहा जा सकता है। ओझा ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार, इस बात के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है कि किसानों को उनका वाजिब हक मिले, उनके जीवन स्तर में सुधार हो और भाजपा की पिछली असंवेदनशील शिवराज सरकार के कार्यकाल में बड़ी संख्या में हुई किसानों की आत्महत्याओं की पुनरावृत्ति, अब न हो। अपने बयान के अंत में ओझा ने कहा कि प्रदेश के अन्नदाता इस बात के लिए पूरी तरह से आश्वस्त रहें कि कमलनाथ सरकार के चलते उनके साथ पूरी तरह से न्याय होगा और यह सरकार अपने दिए हुए वचनों को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रही है। यह जानकारी जिला प्रवक्ता सुनील खेड़े ने दी
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.