प्रशासानिक उदासीनता से फंसे जिले के बाहर ट्रांसफर हुए 130 शिक्षक, सहायक आयुक्त ऑफिस पर दिया धरना

- Advertisement -

पियुष चंदेल / आरिफ हुसैन @ अलीराजपुर

प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता और ना समझी उन 100 शिक्षकों पर भारी पड रही है जिनका तबादला शासन की नीति के तहत जिले से बाहर हो गया है। ट्राईबल विभाग इनको रिलीव नही कर पा रहा। आज परेशान शिक्षकों जिनमे बडी संख्या मे महिलाएं भी शामिल है ने आज पहले कलेक्टर आफिस पहुंचकर ज्ञापन दिया एवं उसके बाद सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग दफ्तर पर धरना दे दिया जो इस समय जारी है। इस गतिरोध को तोडऩे के लिए नगर पालिका अध्यक्ष ओर कांग्रेस नेत्री सेना महेश पटेल सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग दफ्तर पर पहुंची है ओर अध्यापक संघ से जुड़े पदाधकारियों के साथ मिलकर कोई रास्ता निकालने का प्रयास कर रही है। इस मसले पर कलेक्टर ओर सहायक आयुक्त मे भी मतभेद की खबरें है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है विगत 9 अगस्त को यह तबादले हुऐ थे ओर दो हफ्ते के भीतर इनको रिलीव किया जाना था और अब मात्र 3 दिन बचे है और छुट्टी फिर आ रही है महिला शिक्षिकाएं ज्यादा परेशान है क्योंकि बच्चों संबंधी दिक्कते है।

)