समाचार का असर आम्बुआ स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक आए, 10 दिनों में अन्य व्यवस्थाओं को सुधारने का आश्वासन
मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आम्बुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लंबे समय से चिकित्सकों के अभाव में मरीज परेशान होते आ रहे थे । एकमात्र महिला चिकित्सक जो कि आयुष विभाग से है अपनी सेवाएं देकर मरीजों का इलाज करती आ रही है सामाजिक सरोकार के समाचारों का पर्याय बना झाबुआ अलीराजपुर लाइव ने कल 20 अगस्त को प्रमुखता के साथ समाचार प्रकाशित किया नतीजे के रूप में अस्वस्थ चल रहे एक चिकित्सक के साथ ही बीएमओ भी स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित रहे जहां पर पत्रकारों से भी मुलाकात की। जैसा की विदित है आम्बुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिसे ब्लॉक मेडिकल का दर्जा प्राप्त है । इसके बावजूद यहां की स्थिति खराब बनी हुई है कई महीनों से बीएमओ के साथ ही अन्य चिकित्सक यहां से नदारद रहे आम्बुआ पत्रकार संघ तथा विशेषकर झाबुआ अलीराजपुर लाइव ने 20 अगस्त को समाचार प्रकाशित कर स्वास्थ्य प्रशासन तथा जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया नतीजा यह रहा कि आज 21 अगस्त को स्वयं बीएमओ डॉ जयदीप जमीदार तथा अस्वस्थ चल रहे डॉ हितेश मशीह स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित होकर मरीजों का इलाज किया पत्रकार संघ तथा हमारे अलीराजपुर लाइव प्रतिनिधि स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर बीएमओ डॉ जयदीप जमीदार से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जिसमें स्थाई चिकित्सक, बीएमओ कार्यालय को अलीराजपुर से पुनः आम्बुआ करने कर्मचारियों कि समय पर उपस्थिति आदि पर उन्होंने बताया कि अतिशीघ्र संविदा चिकित्सक की व्यवस्था होगी प्रदेश के मुखिया कमलनाथतथा स्वास्थ्य मंत्री इस ओर विशेष ध्यान देकर चिकित्सकों की व्यवस्था करने में जुटे हैं । जैसें ही व्यवस्था होती है तो वह स्थाई व्यवस्था होगी बीएमओ कार्यालय आदि आगामी 10 दिनों में आम्बुआ स्वास्थ्य केंद्र पर पुनः कर रहा हूं । साथ में समय-समय पर स्वास्थ्य केंद्र पर निगरानी भी रखूंगा कर्मचारियों के समय पर ध्यान दिया जाएगा ताकि क्षेत्र के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके आम्बुआ पत्रकार संघ तथा अलीराजपुर लाइव साधुवाद के पात्र हैं जो कि जनहित पर ध्यान देते हैं।
)