शारदा ग्रुप ऑफ एजुकेशन के विश्व रिकार्ड के जरिये झाबुआ का नाम भी विश्व पटल पर

0

 बुरहान बंगडवाला, झाबुआ

अंचल में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का पर्याय बन चुके शारदा ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा कृष्णमय भाद्रपद मास के अवसर पर अपनी लुप्तप्राय होती सनातन संस्कृति से जनमानस को परिचित कराने के उद्देश्य से 1111 बाल कृष्ण रूप प्रदर्शन का कार्यक्रम बनाया है।संस्था के अथक प्रयासों से दिनांक 22 अगस्त 2019 को स्थानीय राजवाड़ा चौक पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को विभिन्न आयोजनों के प्रमाणीकरण के लिए विशव भर में जानी जाने वाली विश्वस्तरीय संस्था ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस’ के द्वारा भी नवीन विश्व रिकार्ड के रूप में मान्य करने के लिए सहमति प्रदान की गई है। ग्रुप के शैक्षणिक संस्थानों शारदा विद्या मंदिर, केशव विद्यापीठ, केशव इंटरनेशनल स्कूल,नन्ही दुनिया,केशव बेबीज ऑफीस के 3 से 10 वर्ष आयु तक के छात्रों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के लिए ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस’ संस्था के प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए न्यूनतम परिधान के रूप में पीताम्बर, बासुरी एवं मोरपंख की अनिवार्यता रखी गई है। कार्यक्रम को लेकर बच्चो एवं अभिभावकों में विशेष उत्साह का वातावरण बना हुआ है।

 

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.