पुलिस ने झाबुआ रोड सर्कल ओर जामली मार्ग के कार्नर से हटाए ठेले, सड़क पर खड़े दुपहिया वाहन चालको की दी हिदायत
लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया
रायपुरिया पुलिस ने सोमवार से चौराहे की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुधारने की शुरुवात कर दी है। सोमवार दोपहर थाना प्रभारी डीएसपी पूजा शर्मा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने पंचायत सचिव के सहयोग से झाबुआ सर्कल के आसपास लगे ठेले को हटवाया ओर इन्हें अब यहां नही लगाने की हिदायत भी दे दी है । पुलिस ने जामली मार्ग के कार्नर पर लगे ठेले भी हटवाए है । चौराहे पर सडको पर खड़े दोपहिया वाहनों को हिदायत दी है कि अब सड़क पर कोई भी दुपहिया वाहन खड़ा नही करेगा पुलिस ने इन्हें हिदायत भी दी है इसके बाद पालन नही होने पर सड़क पर खड़े वाहनों की हवा निकाली जाएगी उसके बाद फिर ठोस चालानी कार्रवाही की जाएगी। थाना प्रभारी शर्मा का कहना है कि चौराहे की बिगड़ती यातायात अव्यवस्था की शिकायत बार बार मिल रही थी हकीकत में भी यहां अव्यवस्था देखने को मिली है हमने सोमवार से चौराहे पर सुधार के लिए प्रयास शुरू किए है जो लगातार जारी रहेंगे । पुलिस आमजन को परेसान नही करना चाहती लेकिन दुर्घटनाएं न हो इसके व्यवस्था सुधारना जरूरी है पुलिस की ओर से शुरुवात में हिदायत दी गई है उसके बाद कार्रवाही होगी उन्होंने लोगो से अपील की है कि वो चौराहे पर व्यवस्था न बिगाड़ते हुवे सहयोग करे उन्होंने बताया कि झाबुआ चौराहा पेटलावाद रोड राजगढ़ रोड पर चार पहिया वाहन टेम्पो,जीप खड़े रखकर सवारियां भरी जाती है अब इस तरह की अव्यवस्था नही चलेगी उन्होंने पंचायत से बात कर एक अस्थायी टेम्पो स्टैंड बनाकर व्यवस्था सुधार की बात भी कही है।
)