स्वाधीनता दिवस पर मनाया भाई-बहन का पवित्र पर्व रक्षाबंधन, बहनों ने भाईयों की कलाई पर बांधा रक्षासूत्र
विजय मालवी बड़ी खट्टाली । भाई बहन के खूबसूरत त्यौहार रक्षाबंधन को लेकर सभी लोगों में खासा उत्साह है। भाई-बहन के प्रेम के इस पर्व का सभी को इंतजार रहता है। रक्षाबंधन ऐसा मौका है जब भाइयों से जुड़ी हंसी ठिठोली और नोकझोंक सभी तरह की यादें ताजा हो जाती है।
खट्टाली में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़ी धूमधाम वह हर्षोल्लास से मनाया गया। भाई बहन के प्रेम के इस त्यौहार पर बहनों ने भाइयों की तिलक लगाकर आरती उतारने के साथ कलाई पर राखी बांधी इस मौके पर भाइयों ने भी अपनी बहनों को मिठाई खिलाकर नकदी व अन्य उपहार देकर बहन की रक्षा का संकल्प लिया। रक्षाबंधन के इस त्योहार पर खट्टाली में राखियों, फेंसी स्टोर व मिठाइयों की दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ देखी गई। इस त्यौहार को लेकर ग्राम के लोगों में काफी उत्साह नजर आया भाई-बहन के इस प्यार भरे त्यौहार को बहुत उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों द्वारा पारंपरिक व्यंजनों का आदान-प्रदान किया। इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने भी महिलाओं व बेटियों से रांखि बंधवाकर सुरक्षा का दिया।
)