रोजगार गारंटी योजना की योजनाओं की हुई समीक्षा

0

5झाबुआ ग्रामीण विकास मंत्रालय ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार नई दिल्ली से आये डाॅ एस.एस. हुड्डा एवं डाॅ मीनाक्षी हुड्डा नेशनल लेवल मानीटर ने गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्जुन सिंह डावर सहित ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी एवं मनरेगा योजना से संबंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक मे हुड्डा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में सभी घरो में शोचालय बन जाये यह सुनिश्चित करें, हर पात्र व्यक्ति को पेंशन इंदिरा आवास एवं अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ मिल जाये। कोई योजना जिले में क्रियान्वित नहीं हो रही है तो लिखित में दे।यदि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई समस्या आ रही हो तो बताये, क्रियान्वयन के लिए यदि आपके पास कोई बेहतर सुझाव हो, तो बताये। जिस गांव में काम हुआ है उसका पूरा रिकार्ड रखे। कामो की पूरी लिस्ट होना चाहिए। गांव में हमारे भ्रमण के समय सचिव पूरे रिकार्ड के साथ उपस्थित होना चाहिए गांव में जिन लोगो को लाभ दिया जा रहा है उनकी लिस्ट उपलब्ध रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.