स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया सभी समाज के वृद्धजनों का सम्मान

0

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
पिटोल में 73वें स्वतंत्रता दिवस उल्लास के साथ मनाया गया। 15 अगस्त की सुबह 7 बजे इंद्रदेव की कृपा रही की थोड़ी देर राष्ट्रीय पर्व उत्साह से मनाने के लिए कुछ समय के लिए राहत दी। उसी दरमियान सभी स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चे प्रभातफेरी लेकर स्थानीय पंचायत भवन पर एकत्रित हुए प्रतिवर्ष अनुसार इस और सभी ग्राम पंचायत सरपंच काना गुंडिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात सरपंच काना गुंडिया बच्चों को प्रेरणादायक संबोधन दिया जिसमें देश के प्रति समर्पित भावना पढ़ाई में एवं खेल में अव्वल रह कर गांव प्रदेश देश का नाम रोशन करे। इस कार्यक्रम में पिटोल के पत्रकार भूपेंद्र सिंह नायक द्वारा भी अखंड भारत में अनुच्छेद 370 एवं 35 (ए) हो सरकार द्वारा हटाने एवं एक एक राष्ट्र एक संविधान एक ही राष्ट्रीय झंडा और समान नागरिकता के ऊपर उद्बोधन दिया एवं पिटोल की बड़ी समस्या पिटोल हायर सेकेंडरी भवन जो पूर्ण रूप से जर्जर हो गया है शासन प्रशासन से जन आंदोलन कर बनवाने का संकल्प दोहराया। वहीं पिटोल पंचायत के सभी सदस्य द्वारा पिटोल में निवासरत सभी धर्मों वर्गो के वरिष्ठ वृद्धजनों का जिसमें लबाना समाज, गारी समाज, नागर समाज ,प्रजापति समाज, आदिवासी समाज, बोहरा समाज, पंचाल समाज के सभी वृद्धजनों का साफा माला पहनाकर शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया जिसकी सभी नगर जनों ने समस्त पंचायत बॉडी के सदस्यों की प्रशंसा की। उसके पश्चात टॉपर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने काश्मीर हमारा है कि गीत पर रंगारंग प्रस्तुति दी वहीं सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल की नन्ही सी बालिका भैरवी नामदेव द्वारा देश प्रेम से ओतप्रोत भाषण देकर सब की प्रशंसा बटोरी। इस कार्यक्रम के बाद सभी स्कूल के बच्चे अपने स्कूल की ओर रवाना हो गए इस कार्यक्रम का संचालन सुधीर चौहान ने किया एवं आभार पंचायत सचिव सुनील नायक द्वारा माना।

जश्न ए आजादी को अनूठे तरीके से मनाया

73 वें स्वतंत्रता दिवस पर पिटोल मुख्य बाजार में स्थित जमील फुटवेयर की दुकान सबके लिए आकर्षण का केंद्र रही। हर एक राहगीर की नजर दुकान पर जाती वह एकाएक रुक जाता। क्योंकि जमील फुटवेयर के प्रोपराइटर हसन बोरा द्वारा पूरी दुकान को बाहर से अंदर तक तिरंगा झंडा एवं तिरंगे कलर के गुब्बारों और कर्ण के पिता को लगाकर सुंदर एवं मनमोहक सजाने से पूरी दुकान तिरंगा में ही हो गइ, जब स्कूल के बच्चों की प्रभात फेरी जमील फुटवेयर के आगे से निकली और सभी है दुकान देख कर खुश हुए की अब छोटे से छोटे से गांव में भी ऐसी देश भक्ति वाली दुकान देखने को मिलती है। हसन द्वारा सुबह से ही देश भक्ति के गाने दुकान पर चलाए जा रहे थे हसन द्वारा दुकान पर आने वाले सभी व्यक्तियों से गले मिलकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी एवं आगे भी ऐसे ही कार्य करते रहूंगा जिससे गांव में हमारी राष्ट्रीयता की भावना बनी रहे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.