स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम में स्कूलों-कार्यालयों पर शान से लहराया तिरंगा

0

सिराज बगंड़वाला
खरडू बड़ी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय हाई स्कूल खरडू बड़ी में झंडा वंदन जगदीश सोलंकी प्रभारी प्राचार्य द्वारा किया गया ,एवं प्रभात फेरी गांव में निकाली गई।  आयुवेर्दिक अस्पताल में डामोर ने झंडा फहराया। ग्राम पंचायत में संरपंच शांन्ताबेन डामोर ने झंडा फहरायाजहाँ पर सचिव प्रकाश सोलकी, रोजगार सहायक भमरसिह भूरिया, पेमसीग डामोर, कालाभाई डामोर, धीरसिंह डामोर ,शंकर भूरिया और पंच भी उपस्थित रहे। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में प्रभारी मेनेजर मांगीलाल चोपरा, सेल्स मेन खेलसिग डामोर एव स्टाफ उपस्थित रहे समिति के अध्यक्ष मानसिग डामोर ने झंडा फहराया गया और यहाँ पर प्राईवेट स्कूल एक्सैलेशन ऐजुकेशन स्कूल झंडा फहराया गया। बाद मैं हाईस्कूल प्रागंण में प्रोग्राम रखा गया जहाँ पर कहानी कविता गीत सुनाए गए। बरसात होने से कार्यक्रम कम समय में पूर्ण किया गया। इस अवसर पर बच्चों को समूह द्वारा खीर पूरी मिठाई दी गई कार्यक्रम में मान सिंह डामोर अध्यक्ष सोसायटी श्याम लाल पंचाल  रमेश डामोर पंच संतोष भाई डामोर जनपद प्रतिनिधि प्रेम सिंह भूरिया युवा नेता सरपंच संता डामोर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर कक्षा दसवीं में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण होने पर श्री अमृतलाल जी जैन  द्वारा कुमारी विनीता मखोडीया को प्रशस्ति पत्र एवं नगद एक हजार रुपये की राशि छात्रा को भेंट की गई। श्याम लाल पंचाल द्वारा छात्रा को ₹500 इनाम स्वरूप दिए गए कार्यक्रम में जन शिक्षक शंकर सिंह राठौर ,दिनेश अनीता दोहरे,  दरियाव सिंह राठौर, श्रीजेश त्रिवेदी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.