मेरा गांव मेरा तीर्थ के संकल्प के साथ शिवगंगा ने निकाली कावड़ यात्रा

0

गगन पंचाल, कल्याणपुरा
श्रावण के पवित्र महीने में शिवगंगा द्वारा सम्पूर्ण जिले में कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शिवगंगा विकासखण्ड कल्याणपुरा के लगभग 50 गांवों 600 कावडिय़े कावड़ लेकर शामिल हुए जिसमे छोटी उम्र के बच्चे और युवा बोल बम ले नारो के साथ चल रहे थे। कावडिय़े अनास नदी स्थित दुदेश्वर मंदिर से जल भरकर कल्याणपुरा में पहुंचे। नगर भ्रमण के बाद पुनईमाता की डुंगरी पर मॉडल स्कूल पर रात्री विश्राम कर कल श्रावण सोमवार को अपने अपने गांवो के शिव मंदिर पर पहुंचकर जलाभिषेक करधर्म लाभ लेंगे। मेरा गांव मेरा तीर्थ के संकल्प के साथ निकलने वाली यात्रा में सभी भोले भक्त भक्ति समर्पण एवं उत्साह के साथ सम्मिलित होते है। जानकारी देते हुए कल्याणपुरा क्षेत्र के शिवगंगा प्रभारी रमेश चौहान ने बताया कि हमारे ग्रामीण भाई और भी अन्य समाज के लोग धर्म के बारे में समझे और अपनी आने वाली पीढ़ी को धर्म के महत्व को बताए ओर लोग भी खासकर आदिवासी भाइयो में ऐसे धार्मिक यात्रा में आने में प्रतिवर्ष रुचि बड़ी है सभी अपनी सहमति से ही यात्रा में आते है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.