पन्नालाल पाटीदार रायपुरिया
रायपुरिया थाने में शांति समिति की बैठक आज शाम को आयोजित की गई। इस दौरान रायपुरिया थाना प्रभारी व डीएसपी पूजा शर्मा ने बैठक में मौजूद रहकर ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी। बैठक में जनता ने नगर की समस्या बताते हुए कहा कि यहां पर सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक की है यहां आए दिन बाइक सवार जहां-तहां अपनी बाइक खड़ी कर देते है जिस से जाम की स्थिति बनती है। सबसे बड़ी समस्या झाबुआ चौराहा, जामली मार्ग, बस स्टैंड पर होती है जिस कारण आमजन को वहां काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिस पर थाना प्रभारी टीआई पूजा शर्मा ने कहा कि आपने जो ट्रैफिक की समस्या बताई है उसे में सबसे पहले हल करुंगी ओर जो भी समस्या आमजन को है वो मुझे बे झिझक बताए पुलिस से डरे नही पुलिस आपकी सेवा के लिए ही है। इसके अलावा थाना प्रभारी ने कहा कि में यहां नया हु पर जल्द ही इस क्षेत्र को समझ जाऊंगी। इस दौरान नगर की जनता सहित पत्रकार गण बैठक में उपस्थित थे।
शांति समिति की बैठक में किया मीडिया कर्मियों से भेदभाव
रायपुरिया में वैसे तो शांति समिति की बैठक पुलिस थाना प्रांगण में आयोजित की गई। लेकिन यहां पर भी पुलिस ने भेदभाव दिखाया। पुलिस ने यहां पर कुछ मीडिया कर्मियों को एहमियत दी तो कुछ को बुलाकर सिर्फ रस्मअदायगी की गई और एक पत्रकार जो थाने की ही खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करता है।
)
)