विश्व आदिवासी दिवस पर डीजे व ढोल मांदल की धुन पर जमकर थिरके समाजजन

0

भूपेंद्र सिंह नायक@पिटोल

विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में दोपहर 1 बजे ग्राम पिटोल एवं आसपास के गांव के युवाओं के साथ आदिवासी समाज के गणमान्य नागरिकों और पिटोल क्षेत्र के पंच सरपंचों ने स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इकट्ठे हुए। वहीं डीजे पर आदिवासी लोक गीतों पर एवं ढोल मांदल के साथ हाथों में तीर कमान फालिया लेकर नाचते हुए। पूरे पिटोल नगर में जुलूस निकाला सभी युवा नारे लगा रहे थे जल जंगल जमीन हमारी है। पर्यावरण रक्षा हम करेंगे आदिवासी एकता जिंदाबाद हमारी संस्कृति हमारी धरोहर आदि नारों के साथ जय घोष कर रहे। इस जुलूस का नेतृत्व पिटोल सरपंच कान्हा गुंडिया, जनपद सदस्य प्रेमा भाबोर, पार सिंह खराड़ी, बालू बिलवाल घाटिया तड़वी,  रमसू गुंडिया आदि लोगों ने किया। नगर भवन के पश्चात जुलूस स्थानीय बस स्टैंड पर समाप्त किया। उसके बाद सभी लोग अपने वाहन से जिला मुख्यालय पर आदिवासी दिवस समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.