पर्यावरण संरक्षण के लिए अूठा प्रयास, ग्रीन पेटलावद संस्था ने कावड़ियों को वितरीत की सीड बॉल …

0

सलमान शैख़@ पेटलावद
मानसून की बारिश से जहां लोगो को भी खुशनुमा अहसास होता है, वहीं पौधो के फलने-फूलने के लिए भी यह सीजन सबसे उपयुक्त है। तभी तो सबसे अधिक पौधारोपण इसी सीजन के दौरान किया जाता है। पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रही नगर की ग्रीन पेटलावद संस्था हर बार कोई न कोई अनूठा तरीका अपनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे है और लोग इसके प्रति आकर्षित हो रहे है।
मंगलवार को उज्जैन के लिए निकली कावड़ यात्रा में एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला। ग्रीन पेटलावद संस्था के पर्यावरण प्रेमीयो ने नया प्रयास करते हुए सभी कावडिय़ो को स्वागत में सीड बाल वितरीत कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का काम किया है। संस्था के सदस्यो ने बताया काबिलेजिक्र है कि वायु प्रदूषण गंभीर समस्या बन रहा है। पहले बच्चो को गर्मी एवं सर्दी की छुट्टियां होती थी, लेकिन पिछले कुछ सालो से स्मॉग वेकेशन भी होने लगी है। वायु प्रदूषण के खतरो को पर्यावरण संरक्षण के साथ ही कम किया जा सकता है। इसमें सीड बॉल कारगर साबित हो रहा है। इस मुहिम को भी लोगो का अच्छा रिस्पांस मिला है।
इन पौधो के बीज कावडिय़ो को बांटे-
संस्था के सदस्यो ने सीड बॉल में नीम, शीशम, गुलमोहर, आंवला, पिपल, बरगद इत्यादि पौधो के बीज मिट्टी एवं खाद के गोले में 1 हजार सीड बॉल बनाकर वितरित किए। इनको जहां पर भी फैंका जाएगा। पौधा उग जाएगा। सीड बाल से पौधे निकलने का सक्सेस रेट 80 फीसद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.