स्वतंत्रता दिवस को लेकर जनपद पंचायत में हुई बैठक, आयोजन को बेहतर मनाने के लिए बनाई रूपरेखा

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ को परम्परागत ढंग से मनाए जाने के लिए स्थानीय जनपद सभागार में मेघनगर अनुवभागिय पराग जैन की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में तहसीलदार राजेश सोरते, मेघनगर जनपद अध्यक्ष सुशीला भाभर,नगर परिषद अधयक्ष ज्योति बामनिया, मेघनगर मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय डावर ,महिला बाल विकास अधिकारी वर्षा चौहान, तहसील रजिस्टार अनुराधा राठौर, पुलिस विभाग से आनंदीलाल कृषि विभाग से रावत , उद्यान विभाग से भारत सिंह बीआरसी अधीक्षक मंगल सिंह नायक व पार्षद मैना बहन,शांति बहन,पार्षद कालू रोटरी क्लब असिस्टेंट गवर्नर झोंन 19 भरत मिस्त्री नगर के पत्रकार सहित गणमान्य नागरिक समाचार पत्रों के प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सुबह 7 बजे विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र छात्राओं की प्रभात फेरी निकाली जाएगी। ये कार्यक्रम नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में संपन्न होगा।आजाद चोक पर 8.30 बजे व 9 बजे दशहरा मैदान पर साथी सभी सरकारी अर्धशासकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इसके उपरान्त झण्डे का अभिवादन करने के उपरान्त राष्ट्रगान गया जाएगा। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथी नगर की सभी शासकीय अशासकीय स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति पुरस्कार वितरण व मिठाई वितरण भी किया जाएगा। अनुवीभागिय अधिकारी पराग जैन ने यह सुनिश्चित किया है कि सांस्कृतिक देश भक्ति गीत रियाज में सभी स्कूलों में दोपहर 12 बजे की जाएगी जिसमें सभी स्कूल जो भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आना अनिवार्य रहेगा साथी मिठाई वितरण को लेकर टेंडर प्रक्रिया व फूड अधिकारी सैम्पल की जांच भी कराई जाएगी। अतिथि मंच के साथ मीडिया वह गणमान्य नागरिक के साथ समाजसेवियों की बैठक व्यवस्था सुंदर और सुनिश्चित की गई पुलिसः मेघनगर को आदेश दिए गए मेघनगर में ट्रैफिक व्यवस्था प्रभात फेरी के दौरान अच्छी तरह होना चाहिए। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मेघनगर में आयोजित किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.