शर्माना छोड़ दे बोल बम बोल दे…भोले शम्भु भोलेनाथ, शिव की भक्ति का जत्था देख दंग रह गए लोग, See Video

0

सलमान शैख़@ झाबुआ Live

शर्माना छोड़ दे बोल बम बोल दे…भोले शम्भु भोलेनाथ, हर हर महादेव..आदि नारो के साथ नगर की सुबह शिवमय हो उठी। यह नजारा रंग-बिरंगी सजी हुई कावड़ लेकर अंनतखेडी से गंगाजल भरकर गली मोहल्लो से निकलकर उज्जैन जा रहे शिवभक्तों की कावड़ यात्रा में देखने को मिल रहा है।
मंदिर पर आरती के पश्चात रवाना हुई यात्रा पांच दिनों के बाद महाकाल मंदिर पर जलाभिषेक करेगी। पुष्प वर्षाकर तथा पंडित नरेंद्र नंदन दवे का साफा बांधकर सम्मान भी किया गया। इस दौरान सभी युवा भक्त डीजे पर बज रहे भजनो पर जमकर थिरक रहे है। वहीं महिलाएं भी ढोल व क्षैत्रीय भजन गाते चल रही है। कावड यात्रा में पेटलावद, अंनतखेडी, करडावद, टेमरिया, अमरगढ के लोग शामील हैं।
*यात्रा का 21वां वर्ष, 122 किमी दूरी तय करेगी यात्रा:*
अनंतखेडी से 122 किमी उज्जैन तक की इस यात्रा में 200 से अधिक कावडिये शामील है। यात्रा का नैतृत्व कर रहे पंडित नरेन्द्र नंदन दवे ने बताया लगातार 21वीं बार यह यात्रा हो रही है। पांच दिनों में पूरी होने वाली यात्रा के रास्ते में पांच पढाव होगें।

जगह-जगह हो रहा स्वागत-

कावड़ियों का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है। साईं मन्दिर के पास पुराना नाका मित्र मंडल ने तो पूराना बस स्टैंड तहसील ब्राह्मण समाज ने मंच लगाकर स्वागत सत्कार किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.