9 अगस्त, विश्व आदिवासी दिवस पर सिर्फ सामाजिक आयोजन होगा, कल होगी जिलेभर के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आजाद भवन में

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
== =======

आगामी विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, प्रचार प्रसार की तेजी के साथ साथ शासन-प्रशासन में भी गतिविधियों को लेकर उत्तेजना, असामन्जस्यता बढ़ते जा रही है।
जैसा कि गत दिनों आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा विश्व आदिवासी दिवस को लेकर सक्रियता दिखाई और 9 अगस्त पर न सिर्फ अवकाश घोषित किया गया बल्कि प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने हेतु आदेश जारी कर दिया। यहां तक कि उस आयोजन हेतु 1 लाख रुपये राशि भी प्रदान करने का आदेश जारी किया है। ऐसे में आदिवासी समाज के अधिकारी-कर्मचारी अपने आपको ठगा महसूस कर रहे है, क्योंकि शासकीय आयोजन में उनकी ड्यूटी लगना स्वाभाविक है, और जमीनी अमले को टारगेट भी दिया जा सकता है।
इसको लेकर आदिवासी समाज के सक्रिय कार्यकर्त्ताओं ओर विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति के प्रमुख पदाधिकारी sdm ओर अपर कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन लेकर पंहुचे जिसमे अपर कलेक्टर  वर्मा साहब ने sdm का हवाला दिया।
वही आयोजन समिति के सदस्यों का कहना है, कि आयोजन हर हाल में सामाजिक ही होगा जैसा कि होते आया है, इसमे राजनीति बर्दाश्त नही की जाएगी। यदि शासन स्तर पर आयोजन करना है, तो वो स्वतंत्र है, लेकिन सामाजिक मंच पर किसी नेता की फ़ोटो नही लगेगी, वर्षो से सघर्ष के साये में समाज ने अभी अभी एक मंच बनाया है, जिसमे सभी जाति, धर्म, वर्ग के लोग ससम्मान रैली का स्वागत, आर्थिक सहयोग कर आदिवासी जीवन, संस्कृति व परम्परा को बचाने संकल्प लेते है। सालभर समाज मे राजनीति हलचल की वजह से समाज एक जगह नही आ पा रहा था, किंतु आज समाज जागरूक होते जा रहा है, और विश्व आदिवासी दिवस पर भव्य आयोजन किया जाता है। इस बार भी जिले में 8 अगस्त को वाहन रैली, परम्परागत गायणा और सभा का आयोजन शाम को अलीराजपुर में किया जाएगा और 9 अगस्त को सोंडवा, जोबट में भव्य आयोजन जिसमे सांस्कृतिक प्रस्तुति, सम्मान समारोह तथा चल समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे लाखो की संख्या में समाज जन शामिल होंगे।
ये बात आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा कही गई और ये भी चेतावनी दी है कि विश्व आदिवासी दिवस पर किसी प्रकार की राजनीति बर्दाश्त नही की जाएगी।
वही इस दिन अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है तो उसका विरोध बड़े स्तर पर किया जाएगा।
समिति सदस्यों ने बताया कि आगामी रणनीति बनाने हेतु जिलेभर के वर्तमान एवं पूर्व विधायक सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ दिनांक 6 अगस्त शाम को 5:00 बजे से अलीराजपुर के आजाद भवन में बैठक की जाएगी ताकि आपसी सहमति से भाईचारा बना रहे और समाज को एक मंच मिल सके।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.