मूसलाधार बारिश से खेत हुए जलमग्न, किसानों में मायूसी

0

राहुल राठौड़, जामली
जामली। ग्राम में रात्रि 1 बजे हुई मूसलाधार बारिश के कारण कई खेतों में घुसा, जिससे हरी-भरी फसलों को काफी नुकसान हुआ। किसान दिनेश सांकला, अम्बालाल पाटीदार ने तो अधिकारियों तक को लगाकर फसलों की नुकसानी का आंकलन करने की मांग तक कर डाली, लेकिन संबंधित अधिकारियों ने पटवारी तक को खेतों का आंकलन करने नहीं भेजा। वही जामली के आसपास के कई खेतों में पानी के कारण कान्हा कोदाजी पाटीदार के खेत मे लगी टमाटर एवं मिर्ची के लगाई गई फसलें खेतों में बारिश का पानी आ जाने से उखड़ गई। वही गांव के बीच एक नाले के पास बने मकान में भी पानी भर गया जिसके कारण परिवार के लोगो को पानी मे ही रात गुजरना पड़ी ऐसे कई किसान है जो नुकसानी का सामना करना पड़ा है।
जिम्मेदार बोल-
जिन किसानों की फसलों भारी बारिश के चलते नुकसान हुआ उनके उनका पंचनामा बनाकर आगे भेजेंगे।-बाबूलाल बिलवाल, पटवारी
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.