मनोहर सेठिया वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष मनोनीत

0

झाबुआ लाइव डेस्क-

आज झाबुआ में वैश्य महासम्मेलन की जिला बैठक हुई जिसमें प्रदेश के उपाध्यक्ष अनंत अग्रवाल, प्रदेश के महामंत्री महेश  माहेश्वरी,संम्भागीय अध्यक्ष विनोद बाफना ने प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता (पूर्व गृह मंत्री मध्य प्रदेश शासन) की सहमति से  मनोहर  सेठिया (पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा) को वैश्य महासम्मेलन का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से हुई पश्चात निवृतमान जिलाध्यक्ष  प्रवीण सुराणा ने स्वागत भाषण में शब्दों के साथ अतिथियों व वैश्य बन्धुओ का स्वागत किया। सम्भागीय अध्यक्ष  विनोद बाफना व प्रदेश के महामंत्री महेश माहेश्वरी ने संघटन की महत्व को बताया व वैश्य महासम्मेलन संघटन क्यो आवश्यक है व वैश्य एकता का महत्व क्या बताया। अंत मे नव नियुक्त जिलाध्यक्ष मनोहर  सेठिया ने संघटन उनके नेतृत्व में कैसे आगे बढ़ेगा ओर क्या उनकी रणनीति रहेगी उसको लेकर अपनी बात रखी।

धारा 370 ए 35(अ) खत्म करने पर मनाया आतिशबाजी कर जश्न

इसके साथ हो सहभोज के पशचात वैश्य बन्धुओ ने देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र  मोदी व गृह मंत्री अमित शाह  को देश के संविधान से धारा 370 व 35(अ) का प्रावधन खत्म करके जो देश को नई गति प्रदान करने की ओर जो कदम बढ़ाया है उसके लिए स्थानीय विजय सतम्भ व बस स्टैंड पर आतिशबाजी कर स्वागत किया। वैश्य महासम्मेलन की बैठक में अशोक सकलेचा, मुकेश जैन(नाकोड़ा), मनोज संघवी, जयंत जैन, अमित जैन, अजय पोरवाल,नीलेश घोड़ावत,रमेश जैन,नरेंद्र संघवी,
कार्यक्रम का सफल संचालन बबलु सकलेचा ने किया व अंत मे आभार पूर्वेश कटारिया ने माना।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.