अधिकारियों-नागरिकों ने पौधारोपण कर लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प

0

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
पिटोल नगर में दो स्थानों पर पौधारोपण किया गया जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ डॉ अंतिम बडोले द्वारा इंदौर से पौधे मंगवा कर स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार के आसपास में 8 से 10 फीट के पौधे रोपित किए। वही परिसर में हरी घास एवं सुंदर को पौधे की सुंदर क्यारियां लगाई गई एवं खाली जगह में हरी घास मंगाकर प्रत्यारोपित की गई जिससे परिसर हमेशा हरा भरा दिखे। पूर्व में भी डॉ. अंतिम बडोले द्वारा कई पौधों की देखभाल की जा रही है। वही स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पौधारोपण के समय पिटोल के चौकी प्रभारी हरनाथ सिंह चौहान, एसआई कमल पलवार, पिटोल सरपंच कान्हा भाई गुंडिया, पत्रकार भूपेंद्र नायक ठाकुर, निर्भय सिंह, जनपद सदस्य पेमा भाबोर, पिटोल उपसरपंच दिनेश मेवाड़, खूना गुंडिया एवं स्टाफ मौजूद रहा। वही पिटोल में बेतूल अहमदाबाद हाईवे पर बने भवानी माता मंदिर परिसर में पिटोल के युवाओं द्वारा पौधारोपण किया गया जिसमें इस परिसर में लगाए गए वृक्षों को बड़ा करने एवं उनकी सुरक्षा करने की भी जिम्मेदारी युवाओं द्वारा ली भवानी माता मंदिर परिसर में युवाओं द्वारा पिटोल के समस्त व्यापारियों-कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों से भी पौधारोपण करने की अपील की गई जिससे पर्यावरण संतुलित रहें भवानी माता परिसर में पौधों सुरक्षा के लिए युवाओं द्वारा ही परिसर के अंदर ट्री गार्ड लाकर लगाए गए। इस इस पौधारोपण में पिटोल के बदन नायक भाजपा के युवा नेता अतुल चौहान, क्रिकेटर विजय नायक, उमेद नायक, मुकेश रावलिया, रमेश बवेरिया, वंश पारगी, गोपाल शर्मा, तुषार नायक, बाबू नायक, नंदू शर्मा, संजय दिनेश नायक आदि ने पौधारोपण कर हरियाली बचाने का संकल्प लिया।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.