आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन जड़ी – बूटी दिवस के रुप में मनाया

- Advertisement -

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
==
आज पतंजलि योग समिति अलीराजपुर के तत्वाधान में परम गुरु रामदेव के शिष्य  बाल कृष्ण  का जन्मदिन होने से जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम भारत स्वाभिमान जिला इकाई के अध्यक्ष अरुण  गहलोत ने अपने वक्तव्य में औषधियों के प्रयोग एवं सावधानी पर प्रकाश डाला वही प्रतिदिन योग से ही निरोगी रहने की बात कही। राजेश जी राठौड़ योग साधक ने औषधियों के प्रभाव को समझाते हुए बताया कि जब चिकनगुनिया जैसी महामारी हुई थी, तब अलीराजपुर में काढ़ा बनाकर पिलाया गया था, इस हेतु हम स्वर्गीय रणजीत सिंह जी तवर के योगदान को नहीं भूल सकते। वही पूर्व पार्षद  ओम प्रकाश  राठौड़ की भी औषधि पौधों में अभिरुचि एवं समय-समय पर विशाल स्तर पर काढ़ा बनाकर नगर की सेवा को बहुमूल्य बताया। इस संदर्भ में अलीराजपुर के योग गुरु एवं फतेह क्लब कक्षा के वरिष्ठ साधक कन्हैया लाल  गुप्ता ने अपने वक्तव्य में बताया कि प्रतिदिन योग करने से बडा कोई कार्य नहीं है। इसके साथ ही आपने विगत नवीन कार्यकारिणी बनने के बाद कक्षाओं के संचालन एवं निरंतर साधकों में प्रचार प्रसार के लिए श्री हेमंत सिसोदिया योग साधक को सम्मानित किया गया। आज के इस कार्यक्रम में सर्वश्री शैलू श्रॉफ, धर्मेंद्र राठौड़, उमेश गुप्ता अशोक शीलाका, आजाद जैन, विनोद गुप्ता, सुधीर गुप्ता, राधेश्याम नगवाडीया, वासुदेव सोनी, कैलाश चंद शर्मा, शोभा भावसार, निरंजन वाघेला सहित अनेक जन उपस्थित थे। श्री् सिसोदिया  को डॉक्टर कैलाश कन्हैया लाल गुप्ता एवं साधकों द्वारा सम्मानित किए जाने पर क्लब के मानक सदस्य मेहंदी भाई, जगदीश शाह, पर्वत सिंह  राठोड़, महेंद्र डोली, बालमुकुंद गुप्ता, गणपत भाई गुप्ता आदि ने बधाई प्रेषित की।