जैन समाज ने प्रवर्तक जिनेन्द्रमुनि मसा के वर्षावास की विनती

0

रितेश गुप्ता, थांदला
थांदला/ आचार्य उमेशमुनिजी म.सा. के सुषिष्य प्रवर्तक जिनेन्द्रमुनि मसा, अभयमुनि मसा, रविमुनिजी मसा, अमृतमुनिजी मसा ठाणा-4 और साध्वी श्री किरणबालाजी, सारिकाजी, हंसाजी ठाणा-3 के दर्शनार्थ व प्रवर्तक जिनेन्द्रमुनिजी के सन् 2020 के वर्षावास की विनंती को लेकर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल पेटलावद पहुंचा। यहां प्रतिनिधि मंडल ने प्रवर्तकश्रीजी के समक्ष आगामी 2020 का वर्षावास संतनगरी थांदला में करने की पुरजोर विनति की व संघ की व्यवस्था से भी अवगत कराया। प्रवर्तक जिनेन्द्रमुनिजी का श्री उमेशमुनिजी मसा के साथ सन् 1997 में थांदला में वर्षावास हुआ था। उसके बाद प्रवर्तकश्रीजी का वर्षावास अभी तक नही मिला है। इस तरह प्रवर्तकश्रीजी का थांदला में वर्षावास हुए एक लंबा अन्तराल हो गया है। थांदला संघ द्वारा विगत कई वर्षो से प्रवर्तक जिनेन्द्रमुनिजी म.सा. के वर्षावास की सतत विनंती की जा रही है। प्रतिनिधि मंडल ने साध्वी श्री धैर्यप्रभाजी, निखिलशीलाजी, दिव्यशीलाजी, प्रियशीलाजी, दीप्तीजी ठाणा-5 के थांदला वर्षावास में चल रही आराधना आदि की विस्तृत जानकारी भी प्रवर्तकश्रीजी को दी। प्रतिनिधि मण्डल में श्रीसंघ के अध्यक्ष और धर्मदासगण परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र घोड़ावत, श्रीसंघ के सचिव प्रदीप गादिया, श्रीसंघ के वरिष्ठ मार्गदर्शक और पूर्व अध्यक्षगण प्रकाशचन्द्र घोड़ावत, पूनमचंद गादिया, नगीनलाल शाहजी, भरतजी भंसाली, महेश व्होरा, रमेशचन्द्र चौधरी, श्रीसंघ के पूर्व सचिव व आचार्य उमेशमुनिजी के सांसारिक भ्राता कनकमल घोड़ावत, पूर्व सचिव रजनीकान्त शाहजी, पूर्व सहसचिव व नवदीक्षित मयंकमुनिजी के सांसारिक बड़े पिताजी भुपेन्द्र पावेचा आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.