शिवगंगा के बैनर तले निकाली गई विहंगम कावडय़ात्रा का नगर में भव्य स्वागत

0

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष में सावन के पवित्र माह में शिवगंगा द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई। इस बार देवझिरी तीर्थ स्थान की बजाए पिटोल से 10 किमी दूर अनास नदी और मोद नदी के संगम तट पर सुरमि पहाडिय़ों के और घने जंगलों के बीच एक ही चट्टान पर बने इस क्षेत्र में ग्रामीणों की आस्था की केंद्र टीटकी माता मंदिर से जल भरकर लाए शाम 600 कांवडिय़ों ने पिटोल नगर में प्रवेश किया, जिनका जगह-जगह स्वागत किया गया। वहीं स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर पर पिटोल नगर जनों के सहयोग से सभी का कावडिय़ों के फलाहार की व्यवस्था की गई। फलाहार के पश्चात सभी कावडिय़ों ने नगर भ्रमण कर पिटोल से तीन किमी दूर गांव बावड़ी छोटी के शिव मंदिर पर जाकर जलाभिषेक किया। इनका कावडिय़ों के भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था ग्राम बावड़ी के भगत लोगों ने की आज सुबह सभी कावडि़ए अपने अपने गांव जाकर शिव मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे इस कावड़ यात्रा मैं पिटोल क्षेत्र के आसपास के करीब 10 गांव के कावडि़ए सम्मिलित होते हैं।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.