शिवगंगा के बैनर तले निकाली भव्य कावडय़ात्रा, नगर गूंजा हर हर महादेव के जयकारों से

0

राज सरतलिया, पारा
पवित्र श्रावण माह के दूसरे सोमवार को धार्मिक व सामाजिक संस्था शिवगंगा के द्वारा प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी श्रावन के पवित्र मास में कांवड़ यात्रा निकाली गयी जिसमे फूल माला से अपनी कांवड़ की आकर्षक साज सज्जा कर पारा व आसपास के लगभग 50 से अधिक गाँवो के कावड़िये सम्मिलित हुए यह कांवड़ यात्रा शिवगंगा के बैनर तले निकाली गयी जिसमे पारा व आसपास के ग्रामीण इलाकों से करीब एक हजार से अधिक की संख्या में कावड़ियों ने जिले के प्रसिद्ध तीर्थ देवझिरी धाम से जल भरा और भजनों की धुन व भोले नाथ के जयकारों के साथ देव स्थान देवझिरी से पैदल चलकर सेमलिया बड़ा स्थित श्री भोलेनाथ मन्दिर में चढ़ाया जल जहां कावड़ियों का आखरी विश्राम भी हुआ मन्दिर में जल चढ़ाने के बाद करीब 12 बजे कांवड़ियों ने पारा नगर में प्रवेश किया ओर
गाजे बाजे के साथ स्थानीय बस स्टेण्ड से होते हुए होलीचोक,सदर बाजार से गुजरते हुए पूरे नगर में भृमण किया जहाँ जगह जगह कावड़ियों का स्वागत पुष्प ओर गुलाल की वर्षा से किया गया पूरे नगर भर में बोल बम बोल बम के जयकारों की गूंज छाई रही नगर में भृमण के बाद कावड़यात्रा अपने नियत स्थान पर पहुँची जहाँ नगर के सेवा भावी नागरिकों द्वारा फलाहारी का वितरण किया जिनके बाद कावड़ियो ने अपनी कावड़ लेकर अपने अपने गांवों की ओर शिवालयों में जल चढ़ाने हेतु प्रस्थान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.