फिरोज खान@अलीराजपुर
डीआईजी संजय तिवारी द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारी, एसडीओपी अभियोजन अधिकारी एवं एफएसएल अधिकारी, रक्षित निरीक्षक पुरोषोत्तम विश्नोई, सुबेदार शिवम गोस्वामी, सुभाष सुपाडिया आदि पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित थे। मीटिंग में डीआईजी श्री तिवारी द्वारा चिंहित अपराध महिला अपराध लुट डकैती, चोरी, नकलबंदी, वाहन चोरी, अवैध शराब, परिवहन, आम्र्स के अपराधों पर रोकधाम हेतु सुझाव दिए गए है। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, एएसपी सीमा अलावा द्वारा भी जिले में अपराधों के पुराने पेन्डिग प्रकरण अति शीघ्र विवेचना कर न्यायालय में पेश करने के सुझाव दिये गए है। मीटिंग में सहा. जिला लोक अभियोजन अधिकारी एमएस वसुनिया द्वारा भी सुझाव दिये कि आदतन अपराधियों के विरूद्ध पुराने रिकार्ड (अपराधिक) के दस्तावेज लगावें व चालान समय-सीमा अगर आरोपीगण जेल में है तो सीजेएम व जेएमएफ सी न्यायालयों में 60 दिन में या सत्र न्यायालय में प्रकरण विचारणीय हो तो 90 दिन में पेश करें। बैठक में केशरीमल कनाश एडीपीओ व एफएएसएल अधिकारी द्वारा भी सुझाव दिए गए। उक्त प्रकरण की जानकारी मीडिया सेल प्रभारी श्री वसुनिया द्वारा दी गई।
)