भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में जमीनी विवाद को लेकर 12 आदिवासियों की हत्या कर नरसंहार किया गया था। पूरा मामला सोनभद्र की तहसील घेरवाद में नोकरशाहों ओर भूमाफियाओ की मिलीभगत के चलते आदिवासियो की जमीन हड़पने की तिकड़मों के चलते ओर 12 गरीब आदिवासी भाइयो की जान इस मे चली गई। इस घटना की पुनरावृत्ति न हो इस बात को लेकर जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन के द्वारा मेघनगर तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा गया।साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की गई साथ ही यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा आदिवासी यो को लेकर जो अपशब्द कहे गए है उनको भी संज्ञान में लिया जावे ओर उचीत कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर जयस के कैलाश सेहलोत दिलीप डामोर ,हेमंत गरवाल दिनेश सेहलोत ,दिनेश वसुनिया,अरूण ओहारी, राजेश मुणीया, पप्पू मुणीया, कालू सिंह गणावा ,मुन्ना भूरिया,धूम सिंह भूरिया ,संतोष मुणीया, तेजिग वसुनिया ,एंव समस्त आदिवासी युवा मौजूद थे।
)