कांग्रेस ने शहीद आजाद की जयंती पर निकाली विशाल शोभायात्रा निकाल पहुंचे आजाद कुटिया, किए श्रद्धा सुमन अर्पित

- Advertisement -

सुनील खेड़े, जोबट

– जलियांवाला बाग हत्याकांड ने आजाद को झकझोर कर रख दिया था इसके बाद महात्मा गांधी द्वारा अंग्रेजों के खिलाफ किए गए असहयोग आंदोलन के साथ 14 वर्ष की उम्र में जुड़कर शहीद चंद्रशेखर आजाद ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आवाज उठायी थी यह बात चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कलावती भुरिया ने कही। आज जिला कांग्रेस कमेटी ने आज़ाद नगर(भाभरा) में विशाल जुलूस के साथ गलियों से गुजरते हुए चन्द्र शेखर आजाद की कुटिया पहचकर आजाद की प्रतिमा को श्रद्धासुमन फूल चढ़ाये,। इस के बाद शेजावाड़ा में लाखो रुपये की लागत से निर्माण होने वाले सीसी रोड और एकलव्य आवासीय परिसर मैं कलेक्टर सुरभि गुप्ता, एसपी विपुल श्रीवास्तव, उपस्थिति में पौधारोपण किया और बच्चों को साईकिल वितरण की गई । मौके पर पूर्व सांसद कांतिलाल भूरीया, जोबट विधायक कलावती भूरीया,जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, युवा नेता डॉ विक्रांत भूरीया, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर बामनिया,सभी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जोबट बाबा भैया, युवा नेता मोनू भैया, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील खेड़े, जिला युवक कांग्रेस के सभी सदस्य व सैकड़ों की तादात में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

)