बिजली के तार गिरने से तीन बकरियां आई करंट की चपेट में, ग्रामीणों की सजगता से बड़ा हादसा टला

0

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल

पिटोल से 5 किलोमीटर दूर ग्राम कोयादरिया में बिजली लाइन के तार टूटने से खेत में बंधी तीन बकरियों की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा आज शाम 5 बजे के करीब का है। गौरतलब है कि बावड़ी से कोयादरिया और छालकिया जाने वाली मेन विद्युत लाइन के तार टूटने से गरीब किसान कालू पिता रायचंद जोगड़ा पिता रायचंद रमेश तेजिया की बकरियां मर जाने से उसे आर्थिक क्षति हुई है। गनीमत यह रही कि इसी रास्ते से 4 से 4.30 के बीच में स्कूल के बच्चों की छुट्टी के बाद आवागमन होता है परंतु स्कूल की छुट्टी होने के बाद तार गिरने से बड़ी जनहानि तो टल गई परंतु यह तार बकरियों पर गिर गए और बकरियां मर गई। जागरुक ग्रामीणों ने इसके बाद पिटोल ग्रिड पर फोन लगाकर लाइन बंद करवाई अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। अब गरीब किसान बिजली विभाग से मुआवजे की आस लगाकर बैठा है इन तीनों बकरियों की कीमत 25 से 30 हजार रुपयों की कीमत है।
)

 

अगर आप आपने गांव-शहर में झाबुआ-अलीराजपुर लाइव की खबरें वाट्सएप पर चाहते हैं तो हमारे इस नंबर 9669487490 को अपने-अपने दोस्तों, परिजनों एवं विभिन्न समूहों के वाट्सएप ग्रुपों में एड कर लें।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.