शांति समिति की बैठक में नागरिकों ने पुलिस अधिकारियों को शहर की समस्याओं की से करवाया अवगत

0

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजादनगर
सोमवार को शाम 6 बजे शांति समिति की बैठक ली गई। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संजीव पांडे की मौजूदगी में बैठक ली गई। बैठक में तेहसीलदार यशपाल मुजाल्दा, नायब तेहसीलदार जितेंद्र सौलंकी, जनपद पंचायत सीईओ मनोज निगम, आर दिलीप चौहान, आर मुकेश अमलियार, मौजूद थे। एसडीएम संजीव पांडे ने बताया स्वच्छता को लेकर प्लास्टिक पॉलीथिन का उपयोग कम से कम किया जाए। नगर में मेंन रोड़ और बस स्टैंड पर हो रहे ट्राफिक को लेकर चर्चा की गई। रात में आवारा मवेशियों को रोड़ पर खुले खुमने पर पकड़ कर कांजी हाउस में बंद किया जाए जब सीएमओ मुबारिक खान को कहा तो सीएमओ ने बताया नगर में कांजी हाउस ही नही है। एसडीएम पांडे ने नगरवासियो से पूछा कि ओर कुछ समस्या होतो बताए नगर के लोगो ने समस्या में बताया कि लड़कियों के स्कूल टाइम में कुछ लड़के आवारा घूमते है एसडीएम पांडे ने  t.i बारिया को कहा कल ही मनचलो पर लगाम कसे ओर कारवाही की जाए। थाना प्रभारी t i कैलाश बारिया ने सभी नगरवाशियो का स्वागत करते हुए बताया कि में यहा पर नया हु आप लोगो का पूरा सहयोग करूँगा आप को जरूरत पड़े तो में आपके लिए आधी रात को तैयार रहूँगा वैसे भी हम पुलिस वालों का दायित्व बनता है। आप लोगो की सेवा करना और में आप लोगो की सेवा के लिये ही आया हु ओर आप से मेरा निवेदन है कि आप भी हमारा सहयोग करे ।बैठक में आये मदन डावर, नारायण अरोड़ा, मनीष शुक्ला, मुसीर शेख, जामा मस्जिद सदर साबिर पठान, ईनयात खान, अब्दुल्ला खान, नरेंद्र परमार, राजू जायसवाल, आसिफ पठान, रियाज मकरानी, पत्रकार अरशद खान, सारिंग बेहड़वा, जितेंद्र लाइन मेन, आदि गणमान्य मौजूद थे।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.