एसपी विनीत जैन का नवाचार : कानून व्यवस्था को बेहतरी के साथ पर्यावरण को हरा-भरा करने में जुटी पुलिस

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
एसपी विनीत जैन के निर्देशानुसार झाबुआ के प्रत्येक थाना व चौकी क्षेत्र में महिला सशक्तिकरणए, यातायात, सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा के लिए कैंपेनिंग के साथ पर्यावरण सजने की दिशा में आसपास के क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के लिए पौधारोपण भी किया जा रही है। इसी दिशा में मेघनगर थाना प्रभारी आरती चराटे द्वारा सावन माह के पहले सोमवार के दिन थाना परिसर क्षेत्र में 30 पौधे रोपे गए। थाना प्रभारी ने बताया कि कानून व्यवस्था के साथ-साथ हमारे आस पास के एरिया को हरा-भरा बनाना भी बहुत जरूरी है पर्यावरण सहेजने की दिशा में हमें उदाहरण हमेशा करते रहना चाहीये।इस अवसर पर ,आर एस झाला, आनंदीलाल चौहान,नीलम सिंह,शेलेन्द्र सुखला, विजय कुमार अड़में,जामसिंह,कालू सिंह पंवार,मनीष पटेल ,हलुसिंग,राजेन्द्र मुनेल,पवन मदगे,भुवान, आदि पुलिसः स्टाफ उपस्तिथ रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.