दक्षता उन्नयन व शालासिद्धि सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण शुरू

0

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

आज चंद्रशेखर आजाद नगर में बी आर सी भवन शीतला माता मंदिर के पास ए तथा बी ग्रेड में आने वाली शालाओ का प्रशिक्षण प्रारम्भ कीया गया। प्रशिक्षण का सुभारम्भ खण्डस्रोत समन्वयक शेलेन्द्र सिंह डावर की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चरणों मे पुष्प अर्जित कर दिप प्रज्वलित किया गया।एवम सरस्वती गान किया गया। यह प्रशिक्षण 22/7/2019 से 26/7/2019 तक पांच दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया है जिसमे पूर्व में प्राथमिक विद्यालय में आने वाली ऐ तथा बी ग्रेड की शालाओ के लिए आयोजित किया गया है साथ ही पूर्व से चयनित शालासिद्धि वाली शालाओ के शिक्षको को भी इस प्रशिक्षण में आमंत्रित किया गया है। शेलेन्द्र डावर ने बताया है कि कुल 211 शिक्षक ऐ तथा बी ग्रेड के है एवं 68 शालाओ के शिक्षक शालासिद्धि के है जिन्हें प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रथम पाली में तकरीबन 110 शिक्षको को आमंत्रित किया गया है जिसमे तीनो केटेगरी के एक एक शिक्षको को सम्मिलित किया गया है ताकि शालाये नियमित रूप से संचालित हो सके। प्रशिक्षण में प्रातः 9:30 से 10:15 के बीच समस्त शिक्षक साथियो को आना अनिवार्य है जिससे उपस्थिति ऑनलाइन हो सके। एवं प्रशिक्षण शाम 5 बजे तक चलेगा। प्रशिक्षण में दक्षता उन्नयन से सम्बंधित सम्पूर्ण शिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम सर शिक्षको को प्रशिक्षित कराया जावेगा शालासिद्धि के शिक्षको को भी यह प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। सभी कहते है कि प्रशिक्षण बार बार क्यो आयोजित किया जाता है में समझता हूं कि इससे हमारे बुद्धि का विकास तो होता है साथ ही एक नवीन नवाचार का मार्ग प्रसस्त भी होता है ताकि बच्चो को हम शालाओ में ओर अच्छे से शिक्षण दे सके।आप सभी को प्रशिक्षण में अपनी पूर्ण सहभागिता करनी होगी ताकि हम बच्चो के बेहतर भविष्य को उज्ज्वल बना सके दक्षता उन्नयन में वर्कबुक को किस तरह से भरना है किस तरह से टेस्ट लेना है और कैसे समूह का निर्माण करना है आप को हमारे बीच एम टी एवं हमारे मार्गदर्शक डी आर जी बताएंगे। कार्यक्रम के सुभारम्भ में समस्त जनशिक्षक साथी एव समस्त बी ए सी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन  मनोज चंगोड़ ने किया एवं आभार प्रदर्शन खुमान सिंह चौहान ने किया।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.