ग्रामरक्षा समिति की बैठक में ग्रामवासियों ने थाना प्रभारी को ग्राम समस्याओं से करवाया अवगत

0

जितेेंद्र राज वाणी, नानपुर
नानपुर में आज आगामी त्योहारों के लिए ग्राम रक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं सुरक्षा समिति के सदस्य मौजूद थे। बैठक में ग्राम में विगत सात से आठ माह से स्ट्रीट लाइन बंद होने का आवेदन भी ग्राम वासियों ने थाना प्रभारी दिनेश
चोंगड को सौंपा। साथ ही वह स्कूल चौराहे से लेकर साईं मंदिर के बीच में स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की गई। बैठक में नानपुर के पत्रकार संघ जितेंद्र वाणी राज, गजानन्द माली, मांगीलाल वर्मा,,मुकेश वाणी, अखिलेश वाणी, विजय वाणी, फिरोज, मकसूद, रिजवान, राकेश प्रजापत, लाला बोरा मौजूद थे। इस दौरान थाना प्रभारी चोंगड ने आवेदन लेकर तत्काल स्टेट लाइन चालू कराने के लिए आश्वासन दिया। वहीं अन्य समस्याओं को लेकर भी समस्याओं को हल करने कहा वहीं पर थाना प्रभारी ने उसी समय टोल प्लाजा से अधिकारियों को बुलाकर तत्काल स्पीड ब्रेकर बनाने की बात कही तो वही सरपंच सावन सिंह मारू ने भी गांव की स्ट्रीट लाइट चालू करने के लिए दो दिन का आश्वासन दिया।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.