स्कूल चलें हम अभियान में डॉ. विक्रांत भूरिया ने विद्यार्थियों को की साइकिलें वितरित

- Advertisement -

भूपेंद्र सिंह नायक, पिटोल

वर्ष 2019 के नवीन शिक्षा सत्र में गुरुवार दोपहर 1 बजे पिटोल हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा नौवीं के 113 बालकों को साइकिल वितरण की गई। पिटोल हायर सेकेंडरी स्कूल में करीब पांच से सात किलोमीटर दूरी के ग्रामों के बालक प्रतिदिन पिटोल स्कूल तक पैदल आवागमन करते हैं। उन्हीं की आवागमन की सुविधाओं को ध्यान में रखकर समय से घर से स्कूल एवं स्कूल से घर पहुंचे तक आसान करने के लिए शासन द्वारा यह साइकिल वितरण का कार्यक्रम किया गया। इन बालकों का स्कूल तक आना जाना आसान होगा। इस स्कूल में घाटिया मंडली, बड़ी भीम फलिया, बावड़ी, छोटी बड़ी से बच्चे स्कूल में पढऩे आते हैं यह बच्चे साइकिल पाकर खुश हो गए। यह साइकिल वितरण स्कूल चले अभियान के तहत वितरण की गई। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के युवा नेता डॉ विक्रांत भूरिया ने शिरकत की और सर्वप्रथम स्टाफ एवं जनप्रतिनिधियों से स्कूल की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। शैक्षणिक समस्याओं के समाधान के लिए डॉ विक्रांत भूरिया ने तुरंत शिक्षा विभाग आयुक्त झाबुआ को मोबाइल से अवगत कराकर पिटोल स्कूल की समस्याओं को प्राथमिकता से निराकरण करने की बात कही। इस अवसर पर पिटोल सरपंच काना गुंडिया ने भी बच्चों को संबोधित किया और कहा कि हमारे यहां फोरलेन रोड है आप दूरदराज गांव से आते हैं। इसलिए व्यवस्थित तरीके से साइकिल से आवागमन करें ताकि कोई दुर्घटना ना घटे और बच्चों को अच्छी शिक्षा के बारे में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। वही पिटोल के वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर निर्भय सिंह द्वारा बच्चों को संबोधित कर आगे बढऩे की प्रेरणा दी एवं स्कूल की मूलभूत समस्याओं से डॉक्टर विक्रांत भूरिया को अवगत कराया। वही डॉक्टर विक्रांत भूरिया ने स्कूल की समस्याओं के साथ बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया व कहा कि आपके आगे बढऩे में पढऩे में कोई रुकावट आती है तो मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा। उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने माता पिता स्कूल एवं गांव का नाम रोशन करे। डॉ. विक्रांत भूरिया के साथ झाबुआ से कटारा, पिटोल सरपंच काना गुंडिया, डॉ. हंसराज नायक, जनपद सदस्य पेमा भाबोर, माना गुंडिया, दिया खूना गुंडिया आदि कांग्रेस कार्यकर्ता थे। इस कार्यक्रम में स्कूल के समस्त स्टाफ भी उपस्थित था। इस कार्यक्रम का संचालन स्कूल के शिक्षक सुधीर चौहान ने किया एवं आभार स्कूल के प्रभारी महेश चंद्र जैन ने माना।

)