अणु पब्लिक स्कूल में आयकर दिवस मनाया

0

रितेश गुप्ता, थांदला
आयकर दिवस के अन्तर्गत बुधवार को स्थानीय अणु पब्लिक स्कूल में आयकर विभाग के अधिकारीगण संस्था में आए। सर्वप्रथम संस्था की और से ट्रस्टी श्रेणिक गादिया, ट्रस्टी महेश व्होरा, प्राचार्य प्रमोद नायर आदि ने अतिथियों का माला से स्वागत किया गया। पश्चात ऑफिसर सियाराम मीणा, इंस्पेक्टर सत्यदेव शर्मा ने आयकर अधिनियम की विस्तृत जानकारी संस्था के बच्चों को दी, कि कब से इस अधिनियम की स्थापना हुई, आयकर का देशहित, जनहित में कैसे उपयोग किया जाता है, वर्तमान आयकर प्रणाली कितनी सरल है, आम व्यक्ति भी इसे सरलता से समझ लेता है। षिक्षा मे भी आयकर विभाग द्वारा कई सुविधाएं प्रदान की गई है इस अवसर पर विभाग के राजकुमार मीणा, अपेक्षा लुहाडिय़ा भी उपस्थित थी। आयकर अधिकारी एवं संस्था ने सामाजिक उत्तरदायित्वों को निभाते हुए स्कूल के प्रांगण में पौधाारोपण भी किया। स्ंाचालन संस्था के प्रदीप गादिया एवं आभार सीए मयंक व्होरा ने माना। इस अवसर पर स्कूल के स्टॉफ आदि भी उपस्थित थे।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.