वैकुंठ धाम गुरुद्वारा पर गुरु भक्तों ने लिया सरस्वती नंदन स्वामी की पूजा का लाभ

- Advertisement -

रितेश गुप्ता@थांदला

नगर के विभिन्न गुरु स्थानों पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कई धार्मिक आयोजनों के साथ गुरु पूजन का आयोजन भी किया। नगर के वैकुंठ धाम गुरुद्वारा पर गुरु भक्तों द्वारा गुरु पूजन महाआरती वह प्रसादी का आयोजन किया गया । जहां पर गुरु भक्तों ने सरस्वती नंदन स्वामी महाराज के चरणों की वंदना कर गुरु पूजन का लाभ लिया । अवसर पर श्री बैकुंठ धाम गुरुद्वारा न्यास समिति द्वारा महाप्रसादी का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर धर्म लाभ लिया नगर के श्री स्टोर हनुमान बावड़ी मंदिर श्री शांति आश्रम सहित अन्य गुरु स्थानों पर भी महा आरती व प्रसादी का आयोजन किया गया।

महाप्रसादी में नहीं उपयोग किए गए प्लास्टिक डिस्पोजल

नगर के श्री वैकुंठधाम गुरुद्वारा पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित महाप्रसादी के अवसर पर पानी पीने के लिए व कटोरी के लिए उपयोग किए जाने वाले प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग न करते हुए स्टील के गिलास वह कागज के पत्तल दोने उपयोग किए गए । गुरुद्वारा न्यास मंडल द्वारा प्रकृति संरक्षण हेतु किए गए इस प्रयोग की नगर में जमकर प्रशंसा हुई नगर की नगर विकास समिति ,युवा रामायण मंडल ,लायंस क्लब नगर परिषद व अन्य सामाजिक संस्थाओं ने धार्मिक आयोजनों में प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग न करने पर न्यास समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया|

 

,)