गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर हुआ महाभंडार का आयोजन

- Advertisement -

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर पर साकेत वासी श्री महंत श्री श्री 1008 राम कुमारदास त्यागीजी की स्मृति में यह भंडारा किया जाता है। इस वर्ष सुबह 11 बजे से शाम 4.30 बजे तक पिटोल सहित आसपास के करीब सात हजार ग्रामीण भक्तों ने महाप्रसादी का ग्रहण की। इस भंडारे में खट्टाली राणापुर दाहोद चंदवाना उज्जैन पिटोल के गुरु भक्तों शामिल हुए आज भंडारा खगोल चंद्र ग्रहण की वजह से थोड़ी जल्दी सुबह 10.30 बजे गुरु आरती की गई और पूजा पाठ के पश्चात सुबह 11बजे महा भंडारा प्रारंभ कर दिया और शाम 4.30 बजे तक चलाया क्योंकि फिर चंद्र ग्रहण की छाया 4.30 बजे तक लगने के बाद भंडारा पूजा-पाठ , भजन कीर्तन आदि बंद हो जाएगा यह आयोजन श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति एवं पिटोल वासियों के जन सहयोग से किया जाता है।

)