झाबुआ – जिला पंचायत एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया ने पेटलावद विस्फोट घटना मे मृतको को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के साथ ही, जो इस घटना मे गंभीर घायल होने से, असहाय हो चुके है, उन्हें शासन की ओर से आर्थिक सहायता दिलवाए जाने की मांग की है। जिपं अध्यक्ष भूरिया ने बताया कि इस दिल दहलाने वाली घटना मे कई लोग मारे गए एवं कई घायल लोग ऐसे है, जिनके किसी के या तो पैर खराब हो गए या हाथ जल गए एवं वे शारीरिक रूप से कार्य करने में असक्षम होने से उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा एवं परिवार का गुजर बसर करने मे परेशानी आएगी, जिसे देखते हुए भूरिया ने घटना के कारण ऐसे असहाय एवं विकलांग हुए लोग को शासन द्वारा आर्थिक सहायता देने के साथ ही उन्हें नौकरी दिलवाए जाने की मांग की है।
जिला चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी –
इसके साथ ही भूरिया द्वारा जिला चिकित्सालय मे व्याप्त अव्यवस्थाओं पर भी नाराजगी जताई गई है। भूरिया ने बताया कि जिला अस्पताल में उक्त घटना के भर्ती घायलों को पर्याप्त एवं समय पर जो उपचार मिलना चाहिए, वह नहीं मिल रहा है। उन्हें बाहर मेडीकल की दवाइयां लिखी जाने से राशि देकर दवाइयां खरीदने से अतिरिक्त बोझ आ रहा है एवं वार्डों मे भी उन्हें कोई विशेष सुविधा प्रदान की जा रहीं है, जिस पर उन्हाने नाराजगी जाहिर करते हुए स्वास्थ्य विभाग से घटना मे हुए घायलों को, जो चिकित्सालय में भर्ती है, उन्हें सभी सुविधाएं दिए जाने की मांग की है।