यातायात नियमों का अक्षरस पालन करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी : आरती चराटे

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
महिलाओं के प्रति सामाजिक चेतना और जागरूकता के लिये झाबुआ पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के निर्देशानुसार मेघनगर थाना प्रभारी आरती चराते के मार्गदर्शन में नगर की स्कूलों में महिला- सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण द्वारा शासकीय कन्या स्कूल मेघनगर में छात्राओं को समझाइश दी गई। मेघनगर थाना प्रभारी आरती चराटे ने स्कूली बालिकाओं को गुड-टच, बेड टच व अवेयरनेस के साथ साथ अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की भी समझाइश दी व शिक्षा में बेहतर उन्नति करने के साथ-साथ यातायात नियमों का पालन करने पर भी जोर दिया। वहीं नगर की स्कूलों में भी झाबुआ से जिला पुलिस से निर्भया टीम की प्रभारी अनिता तोमर ने बातचीत करते हुए बताया कि जनसंवाद में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा व कल्याण के लिये बनाये गये अधिनियमों पर पुलिस-महिला बाल विकास तथा न्यायलय के प्रतिनिधियों द्वारा जानकारीपूर्ण बात बताई गई।।उक्त विषयों पर भूल एक नशीहत फिल्म प्रदर्शन भी किया गया। पुलिस विभाग द्वारा महिला सुरक्षा पर विकसित फिल्म और बाल यौन शोषण पर केन्द्रित फिल्म का प्रदेर्शन हुआ। विषय विशेषज्ञ सायबर क्राइम और सायबर सुरक्षा की जानकारी व यातायात संबंधी नियमों एवं डायल 100 से किस तरह से मदद मांग सकते सब इंस्पेक्टर रामसिंह मालवीय द्वारा दी गई। इस अवसर पर नेहा गणावा ने महिला सुरक्षा के बारे में अपनी बात बताई। मेघनगर उक्त अवसर पर इस अवसर पर कन्या शाला प्राचार्य देवहरे विजय अड़, रेखा, महिपाल बामनिया के छात्र-छात्राएं सहित स्कूल शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.