महाविद्यालय मे स्नातक कक्षा में प्रवेश का द्वितीय चरण प्रारंभ, अंतिम तिथि 6 अगस्त

0

रितेश गुप्ता थांदला
स्थाानीय शासकीय महाविद्यालय थांदला मे द्वितीय चरण की प्रक्रिया भी उच्च शिक्षा विभाग ने प्रारम्भ कर दी है । इसके अन्तर्गत प्रथम चरण के पश्चात रिक्त रह गये स्थानों की जानकारी पोर्टल पर प्रदशित की गई है। वहीं 12 से 19 जुलाई तक स्नातक स्तर दी जाएगी। साथ ही 12 जुलाई से 18 जुलाई तक अपंजीकृत आवेदकों को पंजीकरण कराने हेतु कियोस्क सेंटर जाना होगा। इससके पश्चात महाविद्यालय मे सत्यापित कराने के लिए 19 जुलाई तक उपस्थित होना होगा। साथ ही पंजिकृत आवेदक जिन्होने सत्यापन नही कराया है वे भी द्वितीय चरण के लिये इन्ही तिथियों पर उपस्थित होना होगा। इन सब आवेदकों की प्रवेश सूची उच्च शिक्षा विभाग 25 जुलाई को जारी होगी एवं इन्हें 31 जुलाई तक फिस भरना होगी । यह जानकारी प्रवेश प्रभारी प्रो.हेमता डुडवे ने दी। प्रथम वर्ष मे प्रवेशित छात्र/छात्राओं को तुरंत कक्षाओं मे अध्ययन हेतु उपस्थित होना है । प्राचार्य डॉ.पीके संघवी ने बताया की जिन छात्र/छात्राओं प्रथम सूची में प्रवेश शुल्क जमा कर दिया है उन्हें तुरंत कक्षाओं में उपस्थित होकर अध्ययन कार्य प्रारंभ करना हंै एवं उन्हे अपना परिचय पत्र भी कक्षा में ही प्राप्त करना होगा। बिना परिचय पत्र के महाविद्यालय में किसी भी छात्र को प्रवेश नही दिया जाएगा। इसी प्रकार स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश हेतु प्रथम चरण आज पूर्ण हो गया है। द्वितीय चरण 16 से 24 जुलाई तक चलेगा तथा इनके प्रवेश सूची 31 जुलाई को जारी की जाएगी एवं प्रवेश शुल्क भरने की अंतिम तिथि 6 अगस्त है।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.