अपने जन्मदिन पर पौधारोपण करे व अतिथियों को माला पहनाने की बजाए पौधा भेंट करे : बिशप स्वामी बसील भूरिया

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

मेघनगर प्रगति संस्था द्वारा शनिवार को पौधारोपण कर उपस्थित किसानों को बांटे पौधे लगाने व पर्यावरण बचाने के लिए पौधे लगाने की सीख दी। इसी के साथ बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए हमारे लिए पौधे लगाना कितना आवश्यक है यह हम सब अच्छी तरह भलीभांति जानते हैं इसी दिशा में मेघनगर प्रगति संस्था द्वरा पौधारोपण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका विषय हमारी जिले की पहचान आदिवासी संस्कृति भाषा में रहा रहा डूंगर हमारो बा आने रोकड़ा हमारी आई। कार्यक्रम मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी मोहनलाल मालवीय, झाबुआ धर्म प्रांत बिशप बशील भूरिया, रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर भरत मिस्त्री, भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश संयोजक सलीम शेरानी, प्रगति संस्था के डायरेक्टर फादर पीटर कटारा, जीवन ज्योति हॉस्पिटल के संचालक फादर पीए थॉमस की भागीदारी रही । उन्होंने किसानों को पौधों की सुरक्षा-देखभाल व पेड़ पौधों के महत्व पर चर्चा की।अतिथियों द्वारा प्रगति प्रांगण में पौधों का रोपण किया गया एवं 200 किसानों को पौधे वितरित किए गए जो कि लोक आधारित विकास परियोजना एवं मानस यूनिडास परियोजना के चयनित गांव के किसानों को वितरित किया गया। कार्यक्रम में परियोजना समन्वयक बलवंत डामोर एवं मानस यूनिडास के प्रोजेक्ट मैनेजर अविनाश बारिया एवं संस्था के समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.