मप्र की ब्रॉन्डिंग में झाबुआ-अलीराजपुर के कड़कनाथ, पिथौरा कला व दाल-पानियों को शामिल करने के लिए सांसद जीएस डामोर ने लिखा मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र

0

झाबुआ लाइव डेस्क-
सांसद गुमानसिंह डामोर ने झाबुआ-अलीराजपुरजिले की तीन लोकप्रिय झाबुआ का कड़कनाथ, झाबुआ अलीराजपुर जिले की पिथौरा कला, एवं झाबुआ-अलीराजपुर जिले के दाल-पानिये को मध्यप्रदेश की ब्रॉन्डिंग सूची में शामिल करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को एक पत्र लिखा। इस पत्र के जरिये सांसद जीएस डामोर ने मुख्यमंत्री कमलनाथ का ध्यान आकर्षित करते हुए लिखा कि विधानसभा में प्रस्तुत बजट में प्रदेश सरकार ने रतलाम की सेव, मालवा-निमाड़ के दाल-बाफले, मुरैना की गजक, भिंड के पेड़े, बुंदेलखंड की मावा जलेबी, चंदेरी की साड़ी एवं बाग प्रिंट की ब्रॉन्डिंग कर इनका प्रमोशन करने का फैसला किया है। यह एक सराहनीय पहल है, लेकिन उनके संसदीय क्षेत्र क्रमांक 24 के तहत आने वाली झाबुआ-अलीराजपुर जिलों की उपरोक्त देश विदेश में मशहूर चीजों की उपेक्षा की गई है। सांसद डामोर ने मांग की है कि घोषित ब्रान्डिंग सूची में 3 पहचान को भी शामिल किया जाए, ताकि दोनों जिलों में स्वरोजगार व पर्यटन के अवसर को बढ़ावा मिल सके।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.