तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर महिला शिक्षक घिरी आर्थिक संकटों से, जिम्मेदार बेपरवाह

0

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी

उमरिया वजंतरी प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक को 3 माह से वेतन नहीं मिला जिससे वे अब आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं लेकिन जिम्मेदार शिक्षा महकमे में बैठे आला अधिकारियों को इससे कोई सारोकार नहीं है। गौरतलब है कि संकुल केंद्र सेमलिया बड़ा में पदस्थ सहायक अध्यापक भूली राठौर द्वारा संकुल प्रभारी के नाम भी एक आवेदन दिया है जिसमें मांग की गई है कि उन्हें पिछले 3 माह से वेतन प्राप्त नहीं हुआ है वेतन प्राप्त नहीं होने से उधार लेकर घर चलाना पड़ रहा है और इससे वे आर्थिक संकट से जूझ रही है। वहीं भूली राठौर ने संकुल प्रभारी से मांग की है कि 3 माह का वेतन भुगतान करने की कृपा करें स्थापना प्रभारी एवं लेखापाल कादरी से संपर्क करने की कोशिश की परतु कार्यालय में नहीं मिलते हैं एवं मोबाइल बंद मिलता हैं।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.