विपुल पंचाल@झाबआ
ट्रैफिक पुलिस वह आरटीओ द्वारा स्कूलों में सघन जांच शुरू की है जिसके तहत आईपीएस स्कूल व सेंट्रल स्कूल के वाहन चेक किए जांच के लिए पहुंचे दल में आईपीएस स्कूल की दो बसों के फिटनेस निरस्त कर दिए। क्योंकि बस में ना तो जीपीएस सिस्टम था नहीं सीसीटीवी कैमरे अपग्रेड थे और ना ही स्पीड गवर्नर लगा था।गाड़ी में प्रेशर हॉर्न इमरजेंसी डोर लॉक था और डबल गेट भी क्लोज था यहां कार्रवाई करने के बाद टीम सेंट्रल स्कूल पहुंची वहां नाबालिग बच्चों के द्वारा लाई गई 8 गाड़ियों के चालन बनाए गए । वह उनके पैरेंट्स को बुलाकर समझाइश दी गई। ट्रैफिक पुलिस ने टोटल 14 चालान काटकर 10750 रुपए नाबालिग बच्चों द्वारा लाई गई गाड़ी के जमा करवाएं झाबुआ एसपी ने बताया कि झाबुआ ट्रैफिक पुलिस बच्चों की सुरक्षा को लेकर इस तरह की जांच लगातार जारी रखेगी।
)