जिले के 33 हज यात्रियों का महेश-सेना पटेल ने श्रीफल-गुलाब की माला से किया इस्तकबाल, की दुआओं की अपील

0

फिरोज खान, बबलू, अलीराजपुर
इस माह अलीराजपुर जिले से 33 हाजी हजयात्रा के लिए मक्का-मदीना शरीफ के जा रहे है, जिसे लेकर महेश पटेल ने हर साल की तरह मुस्लिम समाज से हज पर जा रहे हाजियों को श्रीफल व गुलाब की माला पहनाकर इस्तकबाल किया। इस मौके पर पटेल फार्म हाउस पर महेश पटेल ने कहा कि मेरे पिताजी स्व. वेस्ता पटेल की जो परम्परा चली आ रही है। वह पटेल परिवार चलाता आ रहा है ओर आगे भी हज यात्रियों का स्वागत परम्परा आगे भी कायम रखना चाहता हूं। हज यात्रियों से मक्का-मदीना शरीफ में अलीराजपुर शहर के लिए दुआ मांगने को कहा। साथ ही हाजियों से कहा कि मेरे फार्म हाऊस पर जाने वाले सभी हाजी एक पौधा अवश्य लगाकर जाए, पेड को बडा पटेल परिवार करेगा ओर ताकि पौधे लगगे तो बरसात होगी और यही बरसात हमारे जीवन के लिए पानी की एक एक बूंद बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल ने सभी हजयात्री के आने के लिए आभार माना एवं अलीराजपुर नगर के लिए मदीना-मक्का शरीफ में दुआ करने की बात कही। वहीं हमीद दादा ने कहा कि वो खुशशीब है जिन्हें आज सरकार के दरबार मे जाने का मौका मिला। साथ ही हजियों से कहा कि शहर के साथ वहा महेश पटेल के लिए भी दुआ करने कि बात कही। जिला हज कमेटी अध्यक्ष आरिफ बलोच ने कहा कि महेश पटेल ने अपनी परम्परा कायम रख कर ये हजयात्रीयो का स्वागत का प्रोगाम रखा है, जो हज यात्री पहली बार मक्का मदीना शरीफ मे जा रहे हे वह सभी अरकान करे। आपकी नेक तमन्ना पूरी हो। वहीं धार से आए प्रदेश अल्पसंख्यक महासचिव जमील कुरैशी ने देश के लिए अमन-चैन की दुआ करने के साथ ही हज यात्रा में कोई तकलीफ होने पर हज कमेटी अध्यक्ष से संपर्क में रहने की बात कही। वहीं ओम राठौड़ ने हाजियों को बधाई देते हुये कहा कि जो लोग जीवन में सद्कार्य करते हैं उन्हें पवित्र स्थानों पर जानों का मौका मिलता है, आप सभी हाजी हिंदू-मुस्लिमों के लिए दुआएं करे। प्रकाश जैन ने कहा कि जो हज पर जा रहे हे वह बडी मन्नतो के बाद हज पर जाने का मौका है और यह मौका वाकई बहुत बड़ा है। राजेन्द्र टवली ने कहा कि इस बार हजयात्रियों का जिले का कोटा बडा है। महेश पटेल ने अपनी परम्परा कायम रखते हुये हाजियों का स्वागत का कार्यक्रम रखा है जो तारीफे काबिल है। इस अवसर पर शहर काजी व पूर्व में हज यात्रा पर गए हाजी के साथ समाजजन मौजूद थे।

ये थे विशेष रूप से मोजुद

इस अवसर पर शहर काजी सैयद अफजल मियां, सेयद हनिफ मियां, कारी मुजाहिद हुसैन, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महामंत्री जमील मंसुरी, अल्पसंख्यक विभाग जिलाध्यक्ष अजहर सोनु चंदेरी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी सिराजुददीन पठान, नानपुर पुर्व सरपंच मंजुला पटेल, खुर्शिद अली दिवान, डॉ. एएम शेख, लईक भाई, हाजी मोहम्मद भाई, हमीद भाई, अजीज ब्लौच, ईशाक मंसुरी, ईसामुददीन कान्टे्रक्टर, राहुल परिहार, चितल पंवार, नसरु मुगल, आशिक मंसुरी, ईरफान मंसुरी, आकिब कुरैशी, फिरोज पठान, मंसुर मर्चेंट, बुरहानी भाई, ताहा मर्चेंट सहित बड़ी संख्या मे समाजजन उपस्थित थे। संचालन सानी मकरानी ने किया। आभार महेश पटेल ने माना।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.