बालिकाएं शिक्षा में नए कीर्तिमान स्थापित कर जिले का नाम रोशन करे : विधायक मुकेश पटेल

May

जितेंद्र वाणी, @(नानपुर)

इस पिछड़ें जिले में अध्ययनरत बालिकाओं में शिक्षा की बेहद ललक दिखाई देती है। कुछ ऐसे नए उदाहरण भी सामने दृष्टिगत हुए है, जहां बालिकाओं ने अपनी मेहनत और लगन से शिक्षा में नए प्रतिमान रच दिए है। मुझे पूरा विश्वास है, की आगामी समय मे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और प्रोत्साहनमूलक कार्यों से बालिका शिक्षा में बेहतर कार्य सम्पन्न हो पाएंगे।
उपरोक्त विचार अलीराजपुर विधानसभा के विधायक श्री मुकेश पटेल ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में व्यक्त किये। विधायक श्री पटेल की अध्यक्षता में स्कूल शिक्षा विभाग की प्रोत्साहनकारी योजना साइकिल वितरण कार्यक्रम कन्या शा.उ.मा.वि.नानपुर परिसर में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ सरस्वती पूजन विधायक द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री शंकरसिंग द्वारा करवाया गया। संस्था की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई।
स्वागत भाषण एवम संस्था का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए प्राचार्य श्री बी.के.नामदेव द्वारा संस्था की समस्त जानकारी प्रस्तुत करते हुए स्टाफ संसाधन एवम कक्षों की कमी से अवगत करवाते हुए समस्या के निदान की मांग की। इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए विधायक श्री पटेल ने संस्था के नवनिर्मित भवन का अवलोकन करते हुए सहायक आयुक्त, निर्माण एजेंसी पीआईयू सहित अन्य सम्बन्धितों को फोन कर समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देश दिये।

बीआरसी श्री अविनाश वाघेला द्वारा अलीराजपुर विकासखण्ड अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र में आयोजित गतिबिधियों एवम योजनाओं की जानकारी दी गई। विधायक श्री पटेल के साथ नानपुर सरपंच श्री सावनसिंह मारू, खारकुआ सरपँच श्री कैलाश पटेल, सोनू वर्मा, रफीक दस्तक, विक्रम मौर्य, मंगलसिंह बघेल, पत्रकार संघ नानपुर से श्री मनीष जैन, जिंतेंद्र राज, फिरोज पठान गजानंद माली भी उपस्थित हुए। पत्रकार संघ नानपुर द्वारा संस्था को आरओ युक्त वाटर कूलर देने की घोषणा की गई।

साइकिल एवम पुस्तक वितरण कार्यक्रम के दौरान विधायक पटेल स्वयं बालिकाओं के मध्य जाकर बैठ गए।एवं उनसे समस्याओं तथा सुझाव प्राप्त किये। कार्यक्रम का संचालन श्री शरद क्षीरसागर ने किया तथा श्री शेरसिंह सोलंकी ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में जनशिक्षक विकास चौहान, गणपतसिंह चौहान अतिथी राकेश चोहन लक्ष्मी मण्डलोई, मगनसिंह टैगोर, शांता मण्डलोई, मुक़ामसिंह कनेश, राजेश जोशी, सुरेंद्रसिंह कनेश, रामेश्वर वाणी, सोनल चोंगड तथा अन्य शिक्षक उपस्थित थे।