विधायक पटेल ने निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश

- Advertisement -

जितेंद्र वाणी (राज), नानपुर

नानपुर में आज क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने विगत दिनों भारी बारिश के चलते ग्राम में बाढ़ की स्थिति स्थिति निर्मित होने स्थितियों का जायजा लिया। उसके बाद ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुनी जिस पर लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा विगत दिनों किए गए नाली निर्माण में चौड़ाई कम होने की शिकायत की जिसके बाद यह स्थिति निर्मित हुई। विधायक ने नागरिकों की समस्याएं सुनी और उसके बाद विधायक मुकेश पटेल ने अधिकारियों से चर्चा की व नाले की पूरी जांच करने के आदेश दिए। वहीं गांधी तिराहे पर अत्यधिक ट्राफिक लगने की शिकायत मिली थी। इसको लेकर थाना प्रभारी दिनेश चोंगड़ को स्थिति के बारे में बताया और कहा कि ग्रामीणों की समस्या जल्द से जल्द हल होना चाहिए चौराहे पर बच्चो की छुट्टी होने पर पुलिस की ड्यूटी होना चाहिए।
)