पियुष चन्देल, अलीराजपुर
पेंशनर्स एसोसिएशन भोपाल मध्यप्रदेश की जिला शाखा अलीराजपुर के जिलाध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री प्रतापसिंह सिसोदिया के नेतृत्व में गुरूवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम वचन निभाने हेतु अलीराजपुर के पेंशनर्स ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रान्ताध्यक्ष ओ.पी.बुधोलिया के आव्हान पर पूरे प्रदेश में तहसील/जिला स्तर में एक साथ ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया था, जिसके तहत् अलीराजपुर डिप्टी कलेक्टर वर्मा एवं तहसील जोबट व चन्द्रशेखर आजाद नगर में एसडीएम को ज्ञापन सौंपे गये। जिलाध्यक्ष सिसोदिया ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के वचन पत्र में पेंशनर्स के लिये दिये गये वचन संबंधी आदेश प्रसारित करने हेतु मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया कि विधानसभा सत्र में कांग्रेस पार्टी के वचन पत्र में पेंशनर्स के लिये दिनांक 01.01.2016 से 31.03.2018 (कुल 27 माह) की समयावधि में सातवे वेतनमान के अनुसार (2.57) के एरियर्स का भुगतान किया जावेगा। पेंशनर्स को 1000/- रूपये प्रतिमाह चिकित्सा, क्षतिपूर्ति भत्ता पेंशन भुगतान के साथ दिया जावेगा। वर्तमान में 80 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर पेंशन राशि में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाती है। वचन पत्र के अनुसार अब 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी 80 वर्ष के स्थान पर अब 70 वर्ष की आयु होने पर की जायेगी। पेंशनर्स के कल्याण के लिये एक पेंशनर्स बोर्ड का गठन किया जाये। उक्त मांगों का उल्लेख ज्ञापन में श्रीमान को स्मरण कराने हेतु किया गया है। साथ ही यह भी निवेदन किया कि महोदय हम लोग सभी समाज के वरिष्ठ बुजुर्ग नागरिक है। हम प्रगतिशील विचारों का समर्थन करते रहेंगे। हमारा आग्रह है, कि उक्त मांगों के संबंध में तुरंत निर्णय लेने का कष्ट करें क्योंकि पेंशनर्स में निराशा का माहौल होकर आक्रोश है। आशा है, कि इस ओर श्रीमान ध्यान देंगे तथा उक्त मांगों के संबंधी आदेश शिघ्र प्रसारित करवायेंगे।
ज्ञापन के समय पेंशनर्स एचव्हीएस मूर्ति, अरविन्द गेहलोत, अनंतराम मिश्रा, बाबुलाल चौहान, ओपी करमदिया, डॉ.एम शेख, बीजी सिंह, छोटेलाल मोदी, विजयसिंह वाघेला, रूपसिंह सोलंकी, सुभाष परिहार, जगदीश राठौड़, भावसिंह डावर, अशोक कुमार बिश्या, कन्हैयालाल जोशी, पेमला डावर, भुवानसिंह मण्डलोई, नानसिंह चौंगड़, रमेशचन्द्र राठौड़, ज्ञारसीलाल भाटीया, पं.बालकृष्ण त्रिवेदी, रमेशचन्द्र पवॉर, रामप्रसाद शर्मा, मांगीलाल सूर्यवंषी, आर एस पवॉर, पीएस चौकिया, खलीलुद्दीन मकरानी, सुभाष चौहान, सुरेन्द्रसिंह चौहान, भुरला डावर, एएस मेड़ा, हरकचंद, बृजलाल भावसार, रमा कनेश आदि उपस्थित थे।
)