लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदलारोड़
ग्राम पंचायत नोगांवा के ग्राम आमलिफलिया में बीती रात एक ईमली का पेड़ अचानक मकान पर गिर गया, पेड़ गिरने से मकान में काफी नुकसान हुआ है। पेड़ से मकान के पतरे व कवेलू पूरे टुट-फुट गए व मकान की दीवार भी टूट गई है साथ ही मकान मालिक के पुत्र राजू को भी चोंट आई। मकान मालिक कालिया पिता मड़िया चौहान ने बताया कि पूरा परिवार बारिश के मौसम के चलते मकान के अंदर ही था तभी अचानक पेड़ मकान पर आ गिरा जिससे मेरे पुत्र राजू को चोट आई व हम सभी लोग राजू को लेकर घर के बाहर गए तो देखा कि ईमली का पेड़ मकान पर गिर गया है तथा मकान की दीवार ओर छत दोनों टूट गए है। बारिश से मकान के अंदर रखे कुछ सामान को तो बचा लिया परंतु पेड़ गिरने से पलंग आदि सामान टूट गया व कुछ खराब भी हो गया है। मकान मालिक ने बताया कि है कि उक्त पेड़ पड़ोसी दलसिंह पिता मड़िया पचाया की भूमि में स्थित था और पेड़ वर्षो पुराना होने से नीचे से सड़ गया था जिस कारण से हमने कई बार पेड़ मालिक को कहा कि पेड़ को कटवा दो यह कभी भी हमारे मकान पर गिर जावेगा व हमारे साथ कोई बड़ी दुर्घटना हो जावेगी परंतु पेड़ मालिक ने हमारी बात नही मानी जिससे आज यह हादसा हो गया। कालिया ने बताया कि मकान की छत टूटने से अब बारिस में हमारे रहने की भी समस्या हो गई है ओर काफी नुकसान भी हुआ है। मकान मालिक ने उक्त घटना की सूचना हल्का पटवारी, सरपंच व पुलिस चौकी प्रभारी को दी है। मकान मालिक अब बस प्रशाशन से कुछ आर्थिक सहयोग की आस है।
)