किसानों को सब्सिडी वाले उड़द-सोयाबीन बीज का विधायक मुकेश पटेल ने किया वितरण

0

जितेंद्र वाणी (राज), नानपुर

 शासन कि सुरजधारा, अन्नपुर्णा, एवं बीज ग्रामीण योजना अंतर्गत अलीराजपुर के विधायक मुकेश पटेल ने अलीराजपुर विकासखंड के कृषकों को 50% सब्सिडी के साथ उड़द एवं सोयाबीन का बीज जनपद पंचायत अलीराजपुर प्रांगण में वितरण किया गया । इस अवसर पर विधायक पटेल ने कृषक उसे कहा कि वर्तमान समय कृषको का व्यस्ततम समय है ।इसे व्यर्थ में गवाऐ एवं कृषि पर ध्यान दे । यह बीज मध्य- प्रदेश शासन की ओर से पचास प्रतिशत सब्सिडी पर उत्तम बीज दिया जा रहा है ।कृषक अधिक से अधिक संख्या में योजना का लाभ लेवे एवं कृषि पर ध्यान देकर काम करे।अगर इसमें किसी प्रकार से कोई भी परेशानी आती है संबंधित विभाग के अधिकारियों से लगातार जानकारी प्राप्त करते रहे एवं अधिकारी भी कृषकों को समय-समय पर खेती की जानकारी देते रहें ।जिससे अलीराजपुर जिला मैं खेती अधिक से अधिक मात्रा में की जा सके ।इसके बाद विधायक पटेल अलीराजपुर से छकतला के लिए रवाना हो गए ।शेष कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष ने पुरा किया । विधायक पटेल के जाने के बाद जनपद पंचायत अलीराजपुर की अध्यक्षा सुनीता चौहान कार्यक्रम स्थल पर पहुंची एवं शेष बीज वितरण कार्यक्रम को पुरा किया ।बीज वितरण के दौरान चौहान ने उपस्थित अधिकारियो से कहा कि ग्राम सेवक एवं जनपद के समस्त अधिकारीगण किसानों को उन्नत खेती के लिए निरंतर उत्तम मार्ग दर्शन देते रहे जिससे उत्तम खेती हो सके ।
इस अवसर पर जनपद सदस्य अमनसिह, बृजेश खण्डेलवाल,सोनु वर्मा कॉग्रेस के कार्यकर्ता एवं कृषि विभाग से कृर्षि जिला प्रमुख के. सी. वास्कले, उप संचालक एन. एस. पटेल, विकास कृर्षि अधिकारी बी. एस. भिन्डे, ग्राम सेवक बेल, एवं बोडेले सहित जनपद पंचायत के अधिकारी सीईओ श्रीवास्तव लेखापाल भिंडे सोलंकी आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन पटेल ने एवं आभार प्रदर्शन भिंडे ने माना।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.